मथुरा : बरसाना में 7 लोगों की मौत के बाद डीएम-एसएसपी पहुंचे गांव

Subscribe






Share




  • States News

जहरीली शराब के सेवन से 7 लोगों की हुई थी मौत, 2 की हालत गंभीर।

डीएम, एसएसपी मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे ऊंचागांव।

योगेश खत्री

रॉकी गुप्ता 

टीटीआई न्यूज़

बरसाना (मथुरा) 16 नवंबर 2020

जहरीली शराब के सेवन से बरसाना के  ऊँचागाँव और सीमावर्ती राज्य राजस्थान के भरतपुर के कामां क्षेत्र के सुनहरा गांव में विगत दिनों 7 लोगों की मौत हो गयी थी। देशी शराब की अवैध बिक्री से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। शुक्रवार को ऊंचागांव के 2, बरसाना देहात का 1 और राजस्थान कामां में पड़ने वाले सुनहरा गांव के 4 व्यक्तियों ने जहरीली शराब पीने से दम तोड़ दिया। इन मौतों के बाद जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ऊंचागांव पहुंचे। वे मृतकों के परिजनों से मिले। इस दौरान राजू के परिजनों ने बताया कि गांव में अवैध शराब आज से नहीं बेची जा रही है। ऐसा काफी समय से चल रहा है। गांव में तीन से चार जगह शराब की बिक्री होती है। गांव में शराब की बिक्री को पूर्णतया बन्द किया जाना चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को राजू (22), पप्पा (36) निवासी ऊंचागांव, संजय (30) निवासी जाटवान मोहल्ला बरसाना एवं राजस्थान के सुनहरा के 4 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गयी थी। वहीं 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

डीएम जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने कहा कि अभी तक जानकारी में आया है कि मृतकों ने शराब की खरीद एवं सेवन राजस्थान के सुनहरा गांव में ही किया था। संबंधित हादसे को लेकर जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि मृतकों ने राजस्थान के सुनहरा गांव में जाकर शराब का सेवन किया। पुलिस के पहुंचने से पहले परिजनों ने 2 युवकों का अंतिम संस्कार कर दिया था जबकि एक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है, जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा। वहीं राजस्थान कामां के  अधिकारियों से भी इस संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर