रेल महाप्रबंधक से मिले गोवर्धनवासी, विभिन्न मांगों संबंधी सौंपे गए ज्ञापन

Subscribe






Share




  • States News

मनीष शर्मा

गोवर्धन, मथुरा 27 फरवरी 2021

अलवर मथुरा ट्रैक का शुक्रवार को उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने निरीक्षण किया। महाप्रबंधक अलवर से स्पेशल ट्रेन के जरिए गोवर्धन स्टेशन पहुंचे, जहा अधीनस्थ अधिकारियो के साथ रेलवे स्टेशन पर हुए सौन्दर्यीकरण कार्य का उन्होंने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रिले रूम व ए एस एम कक्ष मे लगे आई पी कैमरों का उद्घाटन भी किया।

निरीक्षण के दौरान स्टेशन निर्माण व व्यवस्थाये चाक चौवंद पाने पर महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने दस हजार रूपये पुरस्कार राशि प्रदान की। महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी का स्थानीय समाजसेवियो ने गोवर्धन स्टेशन पर स्वागत कर उनसे मुलाकात की और आठ सूत्रीय मांग पत्र सौपा।

विश्व प्रसिद्ध धार्मिक नगरी गोवर्धन के रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन की पहचान दिलाने के लिये सामाजिक कार्यकर्ता मनीष लंबरदार की अगुवाई मे समाजसेवी डा. विनोद दीक्षित, क्रय विक्रय सहकारी समिति के डायरैक्टर जुगल पटेल, व्यापारी नेता गणेश पहलवान व दानघाटी मंदिर के पूर्व मंत्री जितेन्द्र पुरोहित ने रेलवे महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी को आठ सूत्रीय मांगपत्र सौंपा।

मांगपत्र में गोवर्धन रेलवे स्टेशन का विस्तार करने, रेलवे लाइन को कोसी स्टेशन से जोड़कर दिल्ली से जोड़ने, जयपुर गोवर्धन के लिये ट्रेन बढाने, गेट नंबर 23 पर अंडरपास बनाकर खोलने, रिजर्वेशन खिड़की स्थापित कराने सहित स्टेशन की दीवालों पर स्थानीय धार्मिक स्थलो की चित्रकारी उकेरवाने सहित कुल आठ मांगें रखीं। वही राधाकुण्ड कुन्जेरा के ग्रामीणों ने राधाकुण्ड रेलवे स्टेशन जुल्हैदी से हटवाकर राधाकुण्ड में बनवाने की मांग संबंधी ज्ञापन दिया। व्यापारी व समाजसेवी गौतम खंडेलवाल ने भी महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर