New Year और क्रिसमस पर भी नहीं जलेंगे पटाखे, एनजीटी ने अनिश्चितकाल के लिए बढ़ाया बैन

Subscribe






Share




  • National News

नई दिल्ली 3 दिसंबर 2020

कोरोना  की स्थिति को देखते हुए एनजीटी ने देश में पटाखों पर लगे बैन को अनिश्चितकाल तक के लिए बढ़ा दिया है। एनजीटी ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर समेत देश के उन सभी हिस्सों में पटाखों पर बैन बरकरार रहेगा जहां पर एयर क्वालिटी ख़राब या खतरनाक स्तर पर है।

कहा है कि क्रिसमस और न्यू ईयर के मद्देनजर देश के उन इलाकों में जहां एयर क्वालिटी मॉडरेट स्तर पर है, वहां पटाखे रात को 11:55 बजे से 12.30 तक सिर्फ 35 मिनट के लिए चलाने की अनुमित होगी। मालूम हो कि एनजीटी द्वारा पटाखों पर लगे बैन को आगे बढ़ाने के बाद अब सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी समारोह या शादी में पटाखों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

इसके अलावा इसकी खरीद-फरोख्त पर लगी रोक भी बरकरार रहेगी। पिछले महीने दीवाली से पहले एनजीटी ने 9 नवंबर को पटाखों के खरीद-फरोख्त और स्टोरेज पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था। 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर