उत्तर प्रदेश, आगरा : कृषि व्यापार अध्यादेश 2020 में सुधार के लिए किसान संघ ने सांसद बघेल को सौंपा ज्ञापन, संसद में उठाने की मांग

Subscribe






Share




  • National News

आगरा 6 सितंबर 2020

भारतीय किसान संघ के प्रांत अध्यक्ष मोहन सिंह चाहर, कार्यालय मंत्री ऋषि कुमार, महामंत्री लक्ष्मण सिंह, जिलाध्यक्ष जल सिंह, महानगर अध्यक्ष रोहित चौधरी, रामवीर चाहर, रिषि कुलश्रेष्ठ ने केंद्र सरकार द्वारा लाये जा रहे कृषि व्यापार अध्यादेश 2020 में सुधार किये जाने के लिए आज देश व्यापी अभियान के तहत आगरा सांसद एस पी सिंह बघेल और फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर को अलग अलग प्रस्ताव ज्ञापन देकर संसद में उठाने की मांग की है, सांसदों को दिये ज्ञापन प्रस्ताव में किसान संघ ने चार विंदुओं में सुधार किये जाने की मांग की है।

प्रान्त अध्यक्ष मोहन सिंह चाहर ने कहा कि अध्यादेश में सुधार किया जाय कि समर्थन मूल्य से कम रेट पर किसी भी फसल की खरीद नहीं की जाय, 2- निजी व्योपारियों का राज्य एवं केंद्र स्तर पर पंजीकरण आवश्यक हो तथा उनकी बैंक सिक्योरिटी हो जो एक सरकारी पोर्टल वेबसाइट के द्वारा सबको उपलब्ध होना चाहिए, 3-किसानों के जो भी विवाद हो उनका समाधान करने हेतु स्वतंत्र कृषि न्यायालय की किसान के ही जिले में व्यवस्था हो जिससे किसानों के सभी विवादों का निपटारा जिले में हो सके,4-इन अध्यादेशों में किसान की परिभाषा में कार्पोरेट कंपनियां भी एक किसान के रूप में आ रही हैं उसको भी तर्क संगत बनाकर जो केवल कृषि पर ही निर्भर है वही किसान की परिभाषा में आये सुधार होना चाहिये।

श्री चाहर ने कहा है कि किसानों का उत्पाद बिना रोक टोक देश भर में कहीं भी बेचने की स्वतंत्रता किसान को हो किसान संघ का सुरुआत से ही मत रहा है यही नहीं किसान संघ की यह मांग भी रही है कि किसानों को लागत के आधार पर उत्पाद का लाभकारी मूल्य मिलना चाहिए।

भारतीय किसान संघ ने सांसदों को ज्ञापन प्रस्ताव देकर मांग की है कि संसद में जब कृषि विल प्रस्तुत हो तो किसान हित में उक्त संसोधन कराये जाने की आवाज संसद में बुलंद करें।

ऋषि कुमार और लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि सांसद किसान संघ के सुझावों को अध्यादेश में शामिल करायें। सांसद एस पी सिंह बघेल ने कहा है कि किसान संघ ने किसान हित में सुझाव दिए हैं जिनको संसद में जोरदार तरीके से उठाऊंगा।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर