आज का पैरोडी शेर - कोई आह भी भरता है तो हो जाता है ब्लैकमेल, लुटेरे क़त्ल भी करते/कराते हैं तो चर्चा नहीं होता!
अंदर की बात, बहुत बड़ा नेक्सस, कोई सपने में भी न सोच सके, श्री कृष्ण नगरी के लुटेरों का इतना बड़ा साम्राज्य!
भजन - राम के भक्त, रहीम के बंदे, रचते आज फरेब के धंधे, कितने ये मक्कार, ये अंधे, देख लिए इनके सब धंधे!
श्री कृष्ण नगरी में किसी अपराधी की हिम्मत नहीं कि गुनाह कर जाए, एक ठेके की आड़ में चल रहे कितने सारे खेल?
मथुरा में ऑटो आदि में यात्रा के दौरान हो जाते गहने चोरी, श्रृंगार शॉप पर खरीददारी करते हुए पर्स हो जाता चोरी!
राम बारात में जेब कटी, मेलों में खेल, लुटेरे ठेकेदारों का नहीं भरता पेट, सब बड़े सुनियोजित ढंग से रहा था चल!
01 अगस्त 2022 को बंसी वारे ने एक ऐसी घटना करा डाली, जिसके बाद से गिरोह का हर सदस्य/साझीदार बेचैन!
आज का पैरोडी बब्बर शेर - पाप के समंदर में नहाने के बाद जिसकी भी छवि स्वच्छ है, वही तो सबसे बड़ा मगरमच्छ है
श्री कृष्ण नगरी के चोट्टा दल के कुछ सदस्य लगते शरीफ, जैसे दबाव में करते कार्य, हो सकता है बंसीवारा बख़्श दे!
चेन स्नैचिंग का लेखक-निर्माता-निर्देशक कौन, कौन-कौन कलाकार, कौन साझीदार, कौन संरक्षक, पता चलता?
सोचा नहीं था, साथ रहे, लुटेरे होंगे- एक चेन के देखो कितने फसाने बन गए, चेन तो गई मगर कितने लोग पहचाने गए?
चेन स्नैचर्स गिरोह संचालकों की बुद्धि भ्रष्ट कर बंसीवारा चेन न तुड़वाता तो कितनों के चेहरों पर पड़ा पर्दा न हटता!
आज का पैरोडी गीत - पापियों को अपने पाप पे पछताना पड़ेगा, मन भले न चाहे भगवान की शरण में जाना पड़ेगा
आज का विचार - स्वार्थी लोग दूसरे के सुख से दु:खी रहते हैं और परमार्थी जन दूसरे के दु:ख से दु:खी होते हैं!
कालचक्र का कुछ पता नहीं चलता, सुब्रमण्यम स्वामी कह रहे- आज राहुल जरूर मोदी को ब्लैकमेल कर रहा होगा!
बंसी वारे की नज़र से कोई ओझल नहीं, महिला-पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग, सब तैर रहे नज़रों के सामने- बंसीवारा
आज बड़े गुस्से में बंसीवारा, बोला- चोट्टा दल का नहीं बचेगा एक भी सदस्य, एक-एक कर लगते जाएंगे सभी ठिकाने!
मथुरा के जिला प्रशासन ने जवाहर बाग़ में जमे रामवृक्ष और उसके साथियों को भी दी थी समर्पण की चेतावनी
अवगत गति कछु कहत न आवै- बुरा समय कहकर नहीं आता है, पल भर में चली गई धाकड़ की धाकड़ गिरी!
नेक सलाह- मथुरा के कुकर्मी सफ़ेदपोशों को चाहिए, सब कुकर्मों को छोड़कर बंसी वारे के सामने समर्पण कर दें!
जिन्होंने बंसी वारों को नहीं छोड़ा, बंसीवारा उन्हें कैसे छोड़ देगा, आपके बच्चों को कोई नहीं छोड़े, आप उसे छोड़ दोगे?
आज का प्रासंगिक गीत- गोरे तन पे चमके बिजुरिया, दाग़ न लग जाए, हां कहीं दाग़ न लग जाए!
अगर असली चेहरा सामने ला दूंगा तो मुंह दिखाने के लायक नहीं रहेंगे पीएम मोदी- सुब्रमण्यम स्वामी
बंसी वारे से अब तक जो-जो करा चुका बंसीवारा, सोच-सोच चोट्टा दल बेचैन, आगे न जाने क्या-क्या कराए बंसी वारा?
बंसी वारे तू इक बात बता, इतनी गहरी बातें तुझ पर आती कहां से हैं? बंसीवारा खुद बताता, और कहां से आती हैं?
प्रभु अपनी भाषा शैली में भक्त को सब कुछ बता देते हैं, भाषा शैली उसी को समझ आती, जिसे समझाना चाहते!
कोई भी विषय उसे ही समझ आता, जिसे पढ़ाया गया होता, पढ़ने वाला कुछ नहीं, सब पढ़ाने वाले पर निर्भर!
आपराधिक प्रवृत्ति वाले सफ़ेदपोशों के मकड़जाल में मथुरा, श्री कृष्ण नगरी में कब तक जारी रहेगा कंसों का साम्राज्य?
मथुरा का एक महाविद्यालय किस-किस का अड्डा, चल रही क्या-क्या गतिविधियां, देखें कौन करता इसका खुलासा?
महा विचार - लुटेरे के लिए जो महत्व सोने की चैन का होता है, भक्त के लिए वही महत्व चैन से सोने का होता है
आज जबकि मंदिर में खड़ा बाप अपने बेटे से, कुमार्गी कंधे पर लिए बच्चे से चैन तुड़वा रहा, गुरु ज्ञान बेहद जरूरी!
सच्चा गुरु कोई भी हो, यही कहता- सदैव अच्छे कर्म करो, अच्छा करने से होता बहुत अच्छा, बुरा करने से बहुत बुरा!
आज के लिए बेहद प्रासंगिक पंक्तियां- गुरु की करनी गुरु भरेगा, चेला की करनी चेला, उड़ेगा हंस अकेला!
शुद्ध ज्ञान से भय मिट जाता है और सभी प्रकार के भ्रम दूर हो जाते हैं, एहसास हो जाता है कि हम भगवान के अंश हैं
जो भगवान का निरंतर चिंतन करता रहता है, उसके अंदर शुद्ध ज्ञान प्रकट हो जाता है- श्री प्रेमानंद जी महाराज
आज का विचार - श्री कृष्ण नगरी में आकर भी प्रवृत्ति कंस की रही तो मानो, न जाने कितने जन्मों के पुण्य क्षय हो गए!
आज का शेर - जो कोई नहीं जानता, मैं वह इक बात जानता हूं, वह बात यह है- "मैं कुछ नहीं जानता हूं!"
Today's Thought - Everything is in hands of God, Nothing is in our hands.
You Are Watching An Exclusive, Informative, Devotional & Entertainment Network TTI News Your Own Network