ब्रेकिंग न्यूज़ : ऊर्जा मंत्री के शहर में विद्युत उपखंड अधिकारी साइकिल पर

Subscribe






Share




  • States News

रॉकी गुप्ता 

टीटीआई न्यूज़ 

मथुरा 3 दिसंबर 2020

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के निर्देश पर मथुरा जनपद के विद्युत विभाग के अधिकारी भी घर-घर पहुंचकर विद्युत उपभोक्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं।

इसी क्रम में गुरुवार को मथुरा शहर के अधिशासी अभियंता मनीष गुप्ता और उपखंड अधिकारी कैंट अंशुल शर्मा साइकिल पर बैठकर क्षेत्रीय भ्रमण पर निकले। इस दौरान विभागीय अधिकारियों के द्वारा सर्वप्रथम होली गेट पर पहुंचकर स्थानीय दुकानदारों से स्मार्ट मीटर के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया और फॉर्म भरवाया। वहीं इस दौरान दोनों अधिकारियों के द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं से सीधे तौर पर बात कर उनकी समस्याएं जानी और समस्याएं हल कराने के संबंध में आश्वस्त भी किया।

इसके बाद दोनों विभागीय अधिकारी अपने अधीनस्थों के साथ साइकिल पर बैठकर छत्ता बाजार क्षेत्र में पहुंचे छता बाजार से होते हुए दोनों अधिकारी विश्राम घाट पहुंचे जहां उन्होंने स्थानीय लोगों और दुकानदारों से विद्युत व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की और यहां पर भी उनके द्वारा फॉर्म भरवा कर उपभोक्ताओं से फीडबैक प्राप्त किया।

 इस दौरान अधिशासी अभियंता मनीष गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के अंतर्गत वह विद्युत उपभोक्ताओं के पास पहुंच रहे हैं और उनसे स्मार्ट मीटर सहित विद्युत सप्लाई के संबंध में फीडबैक प्राप्त कर रहे हैं।

वहीं एसडीओ कैंट अंशुल शर्मा ने बताया कि साइकिल चलाकर वह सभी अपने विद्युत उपभोक्ताओं के दरवाजों पर पहुंच रहे हैं और उनसे फीडबैक प्राप्त कर बेहतर से बेहतर विद्युत व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने के प्रति संकल्पित हैं।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर