जैंत पुलिस ने पकड़े दो शातिर भैंस चोर

Subscribe






Share




  • States News

विक्रम सैनी 

टीटीआई न्यूज़

चौमुहां 18 फरवरी 2021

वृंदावन कोतवाली की जैंत पुलिस ने दो शातिर भैंस चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की तीन भैंस, एक पड़िया, 80,000 रुपये और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

जैंत चौकी प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि पकड़े गए भैंस चोर क्षेत्र में कई जगहों पर भैंस चोरी और छिनैती की घटना को अंजाम दे चुके हैं। पूछताछ के दौरान चोरों ने कई जगहों से भैंस चोरी की घटनाओं का खुलासा भी किया है।

ये रात्रि में अपने साथियो के साथ मिलकर अलग अलग गांवो से भैंस चोरी करके बड़ी चालाकी के साथ चोरी की गई भैंसों को वाहनों में लादकर ले जाते थे। जिन्हें ये एक महफूज जगह पर रखते थे। तथा मौका पाकर अच्छे दामों में बेच देते थे।

उन्होंने बताया कि विगत 18 दिसम्बर की रात्रि को ग्राम बढौता में एक व्यक्ति के हाथ पैर बांधकर तथा अन्य परिवारीजनो के साथ मारपीट कर दो भैंस, एक महिला के टाप्स तथा एक व्यक्ति का मोबाइल छीनकर ले गये थे। जिसके सम्बन्ध में जग्गो पुत्र बहोरी ठाकुर निवासी बढौता ने थाना वृन्दावन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पकड़े गए अपराधी डाल चन्द्र पुत्र रमेश गांव कोन्हई थाना गोवर्धन व मानवेन्द्र पुत्र स्व0  प्रताप सिहं सरकोरिया थाना सुरीर जनपद मथुरा हैं।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर