परमात्मा जीव की ह्रदय रूपी गुफा में छिपा है

Subscribe






Share




  • Jeevan Mantra

अणोरणीयान महतो महीया 

   नात्मा गुहायां निहितोस्य जन्तो: 

तमक्रतुं पश्यति वीतशोको

   धातु: प्रसादान्महिमानमीशम्

श्वेताश्वतर०३/२० 

 

वह सूक्ष्म से भी अति सूक्ष्म तथा बड़े से भी बहुत बड़ा परमात्मा इस जीव की ह्रदय रूपी गुफा में छिपा हुआ है सबकी रचना करने वाले परमेश्वर की कृपा से जो मनुष्य उस संकल्परहित परमेश्वर को और उसकी महिमा को देख लेता है वह सब प्रकार के दु:खों से रहित होकर आनन्द स्वरूप परमेश्वर को प्राप्त कर लेता है। 

 

सर्वेन्द्रियगुणाभासं

          सर्वेन्द्रियविवर्जितम

सर्वस्य प्रभुमीसानं 

          सर्वस्य शरणं बृहत

श्वेताश्वतरोपनिषद्

३/१७

 

जो परमपुरुष परमेश्वर समस्त इन्द्रियों से रहित होने पर भी समस्त इन्द्रियों के विषयों को जानने वाला है तथा सबका स्वामी सबका शासक और सबसे बड़ा आश्रय है उसकी शरण जाना चाहिये।

पं बनवारी चतुर्वेदी

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर