उत्तर प्रदेश : मथुरा जंक्शन पर यात्रियों के संग जेबकटी

Subscribe






Share




  • National News

अमित तिवारी 

मथुरा 7 नवंबर 2020 

मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर वर्तमान समय में तीन खानपान की स्टॉल संचालित हैं। इन स्टालों पर अवैध वैण्डर कार्य कर रहे हैं। इन वैंडरों के द्वारा खान-पान का सामान निर्धारित मूल्य से अधिक रेट पर बेचा जा रहा है।

स्टॉल के वेंडरों के द्वारा बताया गया कि हमसे स्टॉल के मैनेजर अधिक धन वसूलते हैं। इस कारण हमें यह सामग्री अधिक मूल्य में बेचनी पड़ती है। हम लोगों को मात्र 5 परसेंट के हिसाब से पेमेंट मिलता है। हम लोग स्वयं भी नहीं चाहते हैं कि किसी भी यात्री से हम अधिक धन वसूलें परंतु यह हम लोग स्टॉल के मैनेजर के निर्देशन में अधिक धन वसूल लेते हैं।

जब हम इसका विरोध करते हैं तो स्टॉल के मैनेजर हमें काम पर से निकाल देते हैं और किसी भी स्टॉल पर काम ना करने की धमकी भी देते हैं। इस तरह की शिकायत मिलने पर शनिवार की सुबह टीटीआई न्यूज़ की टीम ने जब सर्वे किया तो पता लगा की प्लेटफार्म नंबर दो पर स्थित चौहान कैटरर्स खानपान स्टॉल जिसके की मैनेजर अरुण तोमर है यह अपनी स्टॉल पर से 10 से 15 वेंडरों के द्वारा अपने खानपान के सामान को अधिक मूल्यों मैं ट्रेन पर बिकवा रहे थे। तभी एक बेंडर से पूछा तो उसने बताया कि हम चौहान कैटरर्स पर कार्य करते हैं यह बेंडर एक यात्री को ₹28 मूल्य का खाना ₹50 में बेच रहा था।  

टी टीआई न्यूज़ की टीम ने जब स्टॉल के मैनेजर को पूछने के लिए बुलाया तो वह भी काफी देर बाद बदहवास की स्थिति में आया और वह कहने लगा कि हम कोई भी सामान अधिक मूल्य में नहीं बेचते हैं जबकि वेंडर ने 28 का खाना ₹50 में में दिया था। इसी तरह प्लेटफार्म नंबर 2 पर सभी स्टॉल संचालक इस काम को बिना किसी खौफ के अंजाम दे रहे हैं। मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर वेस्टर्न व सेंटर की रेलगाड़ियों का अप डाउन दोनों का ही स्टॉपेज है।

इसी कारण यह खान पान स्टॉल संचालक प्रतिदिन हजारों रुपए यात्रियों की जेब से निकाल लेते हैं। यदि समय रहते इस कार्य को उचित अंजाम ना दिया गया तो यह तीर्थ नगरी इस तरह के गलत कार्यों से अत्यधिक बदनाम हो सकती है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर