BREAKING NEWS मथुरा- दिनदहाड़े स्कूटर से बच्ची छीनने की कोशिश, CCTV में कैद

Subscribe






Share




  • National News

मनीष शर्मा। मथुरा 20 नवंबर 2025

गोवर्धन रोड पर मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी फैल गई जब दो बाइक सवार लोगों ने एक स्कूटर पर बैठी छह साल की बच्ची को छीनने की कोशिश की। अचानक हुए इस हमले के दौरान एक हमलावर सड़क पर गिर पड़ा, जिसके बाद बच्ची के पिता ने ज़ोर से मदद के लिए पुकारा। शोर सुनकर हमलावर मौके से भाग निकले। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में एक संदिग्ध की साफ तस्वीर रिकॉर्ड हुई है।

थाना पुलिस का कहना है कि घटना पहली नज़र में अपहरण जैसी लगती जरूर है, लेकिन जांच में सामने आया है कि मामला पारिवारिक मतभेदों से जुड़ा हो सकता है। बच्ची की मां अपने पति से अलग होकर राजस्थान में रहती है, जबकि बच्ची अपने पिता के साथ रहती है। पुलिस के अनुसार अभी तक पीड़ित की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन मामले की जांच जारी है।

यह घटना मंगलवार लगभग 1:15 बजे की है। हाईवे स्थित महाराजा पार्क कॉलोनी के रहने वाले चंद्रप्रकाश अग्रवाल उर्फ अमन, जो तांबे के बर्तनों का कारोबार करते हैं, अपनी बेटी को स्कूल से लेकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे अपनी कॉलोनी के पास गोवर्धन रोड पर पहुंचे, दो लोगों की बाइक उनके सामने आकर रुकी। पीछे बैठे व्यक्ति ने तमंचा निकालकर बच्ची को पकड़ने की कोशिश की और पिता को धमकाया कि बच्ची सौंप दो वरना गोली मार दूंगा।

अमन ने तुरंत स्कूटर आगे बढ़ाने की कोशिश की, जिससे हमलावर का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गया। घबराए पिता सीधे कॉलोनी के गेट तक पहुंचे और मदद के लिए चिल्लाए। गार्ड और आसपास के लोग बाहर आए, लेकिन तब तक एक आरोपी पैदल फरार हो चुका था और दूसरा अपनी बाइक लेकर भाग गया। फुटेज के आधार पर पुलिस आगे की तफ्तीश कर रही है।

यह भी देखें- प्रसिद्ध नेपाली फिल्म अभिनेत्री भारत की बहू बिपना थापा, वरिष्ठ पत्रकार योगेश खत्री द्वारा साक्षात्कार

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर