Breaking News : 8 दिसंबर को भारत बंद, सारे रास्ते और टोल जाम होंगे

Subscribe






Share




  • National News

केंद्र की किसानों के साथ पांचवें दौर की वार्ता

 

योगेश खत्री 

टीटीआई न्यूज़ 

दिल्ली 5 दिसंबर 2020

दिल्ली में किसानों के आंदोलन का आज दसवां दिन है। आज किसानों और केंद्र के बीच पांचवें दौर की वार्ता होनी है। वार्ता में अपनी मांग न माने जाने पर किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है।

 

देश की राजधानी में अन्नदाता का आंदोलन चल रहा है और इस आंदोलन का आज दसवां दिन है। इन 10 दिनों में इस आंदोलन ने राजधानी की लोक व्यवस्था को भंग करके रख दिया है। दिल्ली के सारे बॉर्डर्स पर किसानों का कब्जा है। हालात यह हैं कि दिल्ली की बॉर्डर्स वाली हाईवे की सड़कों पर हजारों ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉलियां का कब्जा है, जिनके कारण यातायात बाधित है और लोक व्यवस्था भंग है, जिससे किसानों और केंद्र की इस तनातनी के चलते आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

 

देश के पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में भी आंदोलन हो रहे हैं और वहां भी कमोवेश ऐसी ही स्थितियां उत्पन्न हो रही हैं, जिनसे आम जनमानस को बेहद मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

 

इस गतिरोध को दूर करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किसानों के साथ वार्ताओं का दौर जारी है। आज दोपहर 2:00 बजे से दिल्ली के विज्ञान भवन में किसानों के साथ केंद्र की पांचवें दौर की बातचीत होनी है। इस वार्ता में किसानों के 41 संगठनों के नेता सम्मिलित होंगे, जिनसे हुई पिछले चार चरणों की वार्ता विफल रही है। चौथे चरण की बैठक करीब साढ़े सात घंटे चली थी, उसमें भी कोई हल नहीं निकल पाया था, जिससे किसानों के तेवर तीखे हो गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि पांचवें दौर की इस वार्ता में भी उनकी मांग नहीं मानी गई तो फिर 8 दिसंबर को भारत बंद होगा। भारत बंद होने के साथ ही देश के सारे रास्ते जाम होंगे और सभी टोल प्लाजा भी रोके जाएंगे।

 

सरकार समर्थक और विरोधी मीडिया अपने अलग-अलग तरीकों से किसानों के आंदोलन का वर्णन कर रहा है। किसानों की मांग है कि तीनों कृषि कानून वापस लिए जाएं। वे अपनी इस मांग पर अड़े हुए हैं और किसी भी कीमत पर पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। उन्हें राजनेताओं और फिल्म अभिनेताओं का भी समर्थन मिल रहा है। ऐसे में देखना होगा कि किसानों की केंद्र के साथ पांचवे दौर की वार्ता का क्या नतीजा निकलता है?

इस मध्य खबर है कि 16 लाख रुपये के हवाला कैश के साथ गिरफ्तार दीदार सिंह से प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ कर रहा है कि उनके पास यह धन कहां से आया और इसका इस्तेमाल किसलिए किया जा रहा था?

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर