उत्तर प्रदेश, मथुरा : सीडीओ ने दिए तालाब एवं झील के पुर्नजीवन हेतु योजना तैयार करने के निर्देश

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 30 जुलाई 2020

 

मुख्य विकास अधिकारी नितिन गौड़ ने कलेक्ट्रेट सभागार में वाॅटर बाॅडीज के पुर्नजीवन हेतु कार्य योजना तैयार किये जाने संबंधित बैठक/कार्यशाला लेते हुए निर्देश दिये कि केन्द्रीय नियंत्रण प्रदूषण बोर्ड द्वारा तैयार किये गये प्रारूप पर संबंधित विभाग अपनी रिपोर्ट भेजें।

आयोजित की गयी कार्यशाला में पंचायतीराज, सिंचाई, जल संसाधन, ग्राम्य विकास, लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल, राजस्व विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा करते हुए दिये गये प्रारूप-2 को भरने के संबंध में अवगत कराया गया।

प्रारूप में जल के निकाय का स्थान विवरण, जल निकाय के क्षेत्र और आयमों का विवरण, पानी की गहराई में मानसून से पहले और गैर मानसून अवधि के दौरान जल की स्थिति, जल निकाय का स्वामित्व, आंवटित विशिष्ट पहचान संख्या, आवास पर विवरण, आस-पास के क्षेत्रों, आबादी के साथ कस्बों और आस-पास के क्षेत्र में उद्योगों की संख्या, तालाब या झील के जलग्रहण में औद्योगिक संपदा, जल निकाय में प्रवाह, बहिर्वाह, वाष्पीकरण, बाढ़, आवृत्ति, प्रवाह की भयावहता के बारे में विवरण, जल निकाय में मौजूद प्रमुख वनस्पति और पशु समुदाय, तालाब या झील का निर्धारित उपयोग, पर्यटन, संरक्षित जैव विविधता, प्रमुख नालियों जल निकाय में गिरना, जल निकाय की शारीरिक स्थिति, जल निकाय के जल की गुणवत्ता आदि विषयों पर प्रारूप को भरने के संबंध में अवगत कराया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश कुमार त्रिवाठी, अग्नि शमन, पंचायतीराज, विकास, सिंचाई, जल निगम, वन विभाग सहित सभी उप जिलाधिकारीगण उपस्थित थे।

 

जिला सूचना अधिकारी

मथुरा।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर