बेजुबान हमारी जान ने की दवा व चारे की व्यवस्था

Subscribe






Share




  • States News

विकास अग्रवाल

टीटीआई न्यूज़

वृन्दावन (21-01-2021)

 

सकराया में चारे और दवाओं की कमी के चलते शरीर छोड़ रहे गौवंशों के लिए संजीवनी बनी बेजुबान हमारी जान संस्था।

भूख से बिलखते गौवंश आपस में ही लड़- लड़कर चुटैल होने लगे।

ग्रामवासियों द्वारा इसकी सूचना श्री ध्यानमूर्ति सत्संग सेवा संस्थान के समक्ष पहुंचाई।

संस्थान के कार्यकर्ता अपनी टीम और रामजीवन शर्मा (पत्रकार) के साथ सकराया पहुंचे।

मौके पर स्थिति को भांपा तो वाकई गौवंश बदहाल जीवन जीने को विवश थे।

आनन- फानन में कार्यकर्ताओं ने बमुश्किल एक एककर घायल गौवंश को पकड़ कर ट्रीटमेंट करना शुरू कर दिया।

कार्यकर्ताओं की टीम में मौजूद डॉक्टर और अन्य साथियों ने मिलकर कुछ ही घंटों में सभी गौवंशों का उपचार कर दुरुस्त कर दिया।

वहीं संस्थान की ओर से भूखे गौवंशों के लिए तुरत कई मन चारे की व्यवस्था की गई।

साथ ही संस्थान ने ग्रामवासियों को आश्वासन दिया कि जब तक इन गौवंशों को कहीं अन्यत्र शिफ्ट नहीं किया जाता, तब तक चारे की जिम्मेदारी उनका संस्थान करेगा।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर