वृंदावन - नोडल अधिकारी ने देखा कोविड-19 अस्पताल, अफसरों का बढ़ाया उत्साह

Subscribe






Share




  • States News

नोडल अधिकारी ने कोविड नियंत्रण हेतु हो रहे प्रयासों की ली जानकारी

 

विकास अग्रवाल

टीटीआई न्यूज़

वृन्दावन (16-05-2021)

मथुरा जनपद के नोडल अधिकारी मयूर महेश्वरी ने आज कोविड़ 19 समर्पित एल-2 चिकित्सालय वृन्दावन का निरीक्षण किया l उन्होंने प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जनपद में कोविड-19 के नियंत्रण हेतु किये गये प्रयासों की जानकारी ली। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से आंकड़ों की  जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की मुहल्लावार, गलीवार एवं ग्राम पंचायतवार कान्टैक्ट ट्रैसिंग, लाक्षणिक, गैर लाक्षणिक, सैम्पलिंग, पॉजिटिव तथा निगेटिव की सूचना अलग-अलग तैयार करने के निर्देश दिये। मयूर माहेश्वरी ने कोविड-19 के संक्रमण से मृत्यु हुए व्यक्तियों के बारे में भी पूछताछ की। उन्होंने निर्देशित किया कि सर्विलांस टीमें बार-बार आबंटित घरों की निगरानी एवं जॉच करें।   जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कोविड-19 के नियंत्रण हेतु अद्यतन किये गये प्रयासों की रूप-रेखा प्रस्तुत की, जिससे नोडल अधिकारी ने आश्वस्त होते हुए जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक कार्य हेतु एक-एक व्यक्ति का अलग-अलग उत्तदायित्व निर्धारित करें तथा प्रतिदिन सायं 5 बजे से पूर्व उनके द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा करें। कॉन्टेक्ट ट्रैसिंग में पुलिस बल का अधिकाधिक उपयोग करें। उन्होंने कहा कि अब तक कोविड 19 नियंत्रण हेतु जनपद ने अच्छा कार्य किया है, किन्तु संक्रमण में हो रही वृद्धि के ऑकड़ों का भय मन से निकाल दें तथा स्वतंत्र मन से एक निर्धारित रणनीति के तहत पूर्ण मनोयोग से कार्य करें। हम सब कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण करने में सफल होंगे।

वृन्दावन के मांट ब्लॉक के पानीगांव पहुंचकर नोडल अधिकारी मयूर महेश्वरी ने निगरानी समिति सदस्यों के कार्यों को देखा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में एंटीजन टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाई जाये। लक्षण वाले मरीज मिलने पर उनकी टेस्टिंग कराई जाए। मरीजों को तत्काल मेडिकल किट मुहैया कराकर उसके इस्तेमाल का तरीका समझाया जाए। कोविड से बचाव के तरीकों का प्रचार-प्रसार किया जाए। निगरानी समिति नवनिर्वाचित प्रधान की अगुवाई में काम करेगी। उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारी, लेखपाल, आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम, रोजगार सेवक, कोटेदारों को सक्रियता के साथ काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने समिति के सदस्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक कंटेंमेंट जोन की निगरानी सख्ती के साथ की जाये।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर