उत्तर प्रदेश, गोवर्धन : पुलिस ने लूट का वांछित दबोचा

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 10 अगस्त 2020

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा व क्षेत्राधिकारी गोवर्धऩ के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 04.02.2019 को लवकुश पुत्र फेरन सिंह निवासी लहचौरा थाना सैंया जनपद आगरा जो भारत फाइनेंस इन्कल्यूजियन लिमिटिड कम्पनी गोवर्धन में काम करते थे।

जो उपरोक्त दिनांक को गाँव मलसराय, नगला कोकिला से कम्पनी का रुपया 61281 कलैक्शन कर लौटते समय नगला कोकिला व मुडसेरस के बीच अभियुक्तगण निहाल सिंह पुत्र रामजीलाल निवासी कोकिला थाना डींग, फन्ना पुत्र रुस्तम निवासी देवसेरस केसाथ मिलकर अभियुक्त फारुख पुत्र नजीर उर्फ जुहरु द्वारा बडी शातिरयाना तरीके से लूट को अन्जाम दिया।

जिसके सम्ब्नध में थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 51/2019 धारा 392/411 भादवि बनाम उपरोक्त के विरुध्द पंजीकृत किया गया।

पंजीकृत अभियोग के उपरान्त अभि0गण निहाल सिंह व फन्ना उपरोक्त को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा उक्त अभियोग में फरार चल रहा अभियुक्त फारुख पुत्र नजीर उर्फ जुहरु निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन जनपद मथुरा को दौराने चैकिंग के दौरान प्राप्त मुखविर की सूचना के अनुरुप  अभियुक्त उपरोक्त को उसके मस्कन से गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है ।

 

नाम पता अभियुक्त गिरफ्तार शुदा-

फारुख पुत्र नजीर उर्फ जुहरु निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन जनपद मथुरा

 

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-

मु0अ0सं0 51/2019 धारा 392/411 भादवि थाना गोवर्धन मथुरा 

 

अधि0/ कर्म0 गणो  के नाम

1. प्रभारी निरीक्षक श्री लोकेश सिंह भाटी थाना गोवर्धन, मथुरा ।

2. उ0नि0 श्री योगेन्द्र सिंह थाना गोवर्धन, मथुरा ।

3. उ0नि0 श्री सोनू सिंह थाना गोवर्धन मथुरा ।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर