गांव सीगौनी में 20 साल से सड़क के नाम पर कीचड़ और मिट्टी

Subscribe






Share




  • States News

उत्तर प्रदेश, मथुरा : नौहझील के गांव सीगौनी में 20 साल से सड़क के नाम पर कीचड़ और मिट्टी

 

 

दीपक कुमार 

मथुरा 30 सितंबर 2020

नौहझील के एक गांव में 20 साल से सड़क के नाम पर जहां कभी सड़क बन ही नहीं सकी जिसकी लंबाई करीब 3 किलो मीटर और चौड़ाई 7 मीटर है जिस पर आसपास के कई गांव के लोगों का आना जाना रहता है खास करके चौमासो के दिनों में खादर से भगत भकरेलिया की तरफ जाने वाली कच्ची सड़क बहुत ही क्षतिग्रस्त हो जाती है पूरी कच्ची सड़क पर पानी ही पानी और कीचड़ हो जाती है जिस पर चलना बहुत ही ज्यादा कठिन है ना तो कोई वाहन ठीक से चल पाता है और ना ही कोई इंसान पैदल से निकल सकता है। वहाँ गांव वाले  और समस्त आस-पास के गांव वाली बहुत ही ज्यादा परेशान रहते हैं इस समस्या से यह गांव 20 साल से जूझ रहा है कितनी ही बार यहां बग्गी और ट्रैक्टर फंस चुके हैं साथ ही पशुओं के पैर भी टूट चुके हैं। जहां इस समस्या को लेकर ग्राम वासियों ने मिलकर प्रशासन से इस समस्या से निजात पाने के लिए गुहार लगाई है यहां से पक्की डाबर रोड बनवाने की मांग की है। जहां क्षेत्र अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष कृष्ण गोपाल वैष्णव उर्फ बंशी धर,, द्वारा दो बार जिलाधिकारी मथुरा को ज्ञापन दिया जा चुका है और दो बार पीडब्ल्यूडी मथुरा को ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है गांव वासी बहुत ही ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं।.. . 

 

कुछ प्रार्थीगण - 

गाँव के वर्तमान प्रधान - संतराज सिंह

           पूर्व प्रधान - गजेंद्र सिंह

           मेघ श्याम उर्फ मेघा 

           श्याम चाहर

           डिगम्बर सिंह.. उर्फ भोवल एवं समस्त गाँव सींगोनी वासी...

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर