जल निगम कर्मचारियों का 21वें दिन भी क्रमिक अनशन जारी

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा 8 मार्च 2021

आज लगातार 21वें दिन भी जल निगम संघर्ष समिति लखनऊ के आदेशानुसार जल निगम कर्मचारियों द्वारा द्वादश खण्ड, उ0प्र0 जल निगम, मथुरा में भोजन अवकाश के समय गेट मीटिंग/धरना प्रदर्शन अनवरत् जारी रहा।

धरना प्रदर्शन में संघर्ष समिति द्वारा अपनी मुख्य तीन मांगे क्रमशः वर्ष 2016 से बकाया पेंशनरी देयों का भुगतान न होना, अमानवीय रूप से अवरूद्ध मृतक आश्रित नियुक्तियों की बहाली न होना तथा 05 माह से वेतन/पेंशन न मिलने के कारण भुखमरी की स्थिति होने पर रोष प्रकट किया। संघर्ष समिति के सभा की अध्यक्षता इं0 पी0के0खण्डेलवाल, एवं संचालन श्री राजू गोला द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में सर्वश्री हरीदेव शर्मा, अजय कुमार, जसमत, धर्मपाल सिंह, लालराम, अशोक कुमार शर्मा, रामकुमार, रामवीर सिंह, सुखदेव सिंह, किरनपाल, विनोद कुमार, प्रताप नारायण, ओमप्रकाश, अंगद लाल शर्मा, उमेश प्रसाद, अर्पित दीक्षित, रामदास, उत्तम कुमार, श्रीनिवास, मुन्ना सिंह, राधाकृष्ण शर्मा, प्रेमसिंह गोला, जोधपाल, राधाचरन, ओमप्रकाश शर्मा, संजीव कुमार, रविकान्त वार्ष्णेय मनीष सारस्वत, महेन्द्र सिंह, मोहित कुमार, सरदास सिंह, रवि तिवारी, राजवीर सिंह, मोतीराम पाण्डेय पेंशनर्स सर्वश्री राकेश द्विवेदी, क्षेत्रपाल सिंह एवं समस्त सदस्यों ने भाग लिया।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर