मथुरा- नहर किनारे चादर में लिपटा मिला महिला का शव, हड़कंप

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा। 06 अगस्त 2025

बुधवार की सुबह मथुरा जनपद के राया थाना क्षेत्र में एक महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। नगला विजयी गांव के पास नहर के किनारे चादर में लिपटा शव देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

पुलिस के अनुसार मृतका की आयु करीब 35 वर्ष के आसपास मानी जा रही है। शव की स्थिति और जिस तरह से उसे कपड़े में लपेटकर छोड़ा गया है, उससे प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और पहचान छिपाने के उद्देश्य से शव को सुनसान जगह पर लाकर फेंका गया।

मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से छानबीन की और सबूत एकत्र किए। इसके साथ ही ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है और इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि हत्यारों का कोई सुराग मिल सके।

थाना प्रभारी का कहना है कि फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है जिससे कोई उसे पहचान सके। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है और जल्द मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह लगभग आठ बजे कुछ ग्रामीणों ने नहर के किनारे संदिग्ध रूप से कुछ पड़ा देखा। नजदीक जाकर देखने पर वह चादर में लिपटी एक महिला की लाश निकली। उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद थाना राया की पुलिस टीम और विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे और जांच प्रक्रिया प्रारंभ की।

इस घटना ने पूरे क्षेत्र में डर और चिंता का माहौल बना दिया है। लोग आपस में चर्चा कर रहे हैं और घटना की सच्चाई जानने के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं। पुलिस इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए हर बिंदु पर नजर रखते हुए छानबीन कर रही है।

यह भी देखें- Loksabha Chunav 2024 क्या बोले प्रत्याशी और मथुरा वासी

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर