06 से 12 अगस्त तक मनाया जाएगा संस्कृत सप्ताह

Subscribe






Share




  • States News

रामदास चतुर्वेदी। मथुरा 04 अगस्त 2025

संस्कृत भारती द्वारा श्रावण पूर्णिमा 9 अगस्त को विश्व संस्कृत दिवस मनाया जाएगा। ब्रजप्रान्त में 06 से 12 अगस्त तक संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।जिसमें  संस्कृत भाषा को जनसाधारण की भाषा बनाने के उद्देश्य से संस्कृत का प्रचार प्रसार किया जाएगा।
इस सम्बन्ध में सरस्वती शिशु मन्दिर दीनदयाल में आयोजित की गई बैठक में संस्कृत भारती ब्रजप्रांत मंत्री धर्मेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी को संस्कृत भाषा के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है विश्व के अनेक देशों में संस्कृत भाषा को लेकर शोध कार्य हो रहे हैं और वैज्ञानिकों ने संस्कृत भाषा को ज्ञान विज्ञान की भाषा के रूप में स्वीकार किया है।
संस्कृत भारती मथुरा जनपद अध्यक्ष आचार्य ब्रजेन्द्र एवं विभाग संयोजक श्यामसुंदर शर्मा ने बताया कि मथुरा जनपद में संस्कृत भाषा को जनसाधारण की भाषा बनाने के उद्देश्य से जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। जिसमें 6 से 12 अगस्त तक सात दिवसीय कार्यक्रम निश्चित किए गए हैं 06 अगस्त को केशव भवन सरस्वती कुंड पर वैदिक विधिविधान से हवन पूजन व वृक्षारोपण कर संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ किया जाएगा। 07 व 08 अगस्त दो दिन जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से जनपद के सभी विद्यालयों में गीता व सुभाषित श्लोक, ध्येयवाक्य लेखन, वाचन व संस्कृत भाषण, सस्वर संस्कृत गीत, प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। 09 अगस्त श्रावण पूर्णिमा संस्कृत दिवस पर शुभकामना बैनर, स्टीकर लगाकर सार्वजनिक स्थानों पर वदतु संस्कृतम् पुस्तक का वितरण कर जनसंपर्क किया जाएगा। 10 अगस्त को विद्वत गोष्ठी एवं संस्कृत विद्वानों का सम्मान किया जाएगा । 11 अगस्त को श्रीधाम वृन्दावन में संस्कृत जागरुकता शोभायात्रा निकाली जाएगी। 12 अगस्त को प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पुरस्कार वितरण के साथ संस्कृत सप्ताह का समापन किया जाएगा। संस्कृत सप्ताह में घर घर तुलसी घर घर गीता व शुभकामना संदेश,वैनर, स्टीकर अभियान को प्रतिदिन चलाया जाएगा।
इस अवसर पर ज्योतिषाचार्य पंडित कामेश्वर नाथ चतुर्वेदी, गंगाधर अरोड़ा, हरस्वरुप यादव, गणेश शंकर पाण्डेय, आचार्य मुरलीधर चतुर्वेदी, योगेश उपाध्याय आवा, अखिलेश गौतम, संदीप चौधरी, भगत सिंह आर्य,आरती राजपूत आदि ने भी अपने महत्त्वपूर्ण विचार व्यक्त किए। संचालन करते हुए प्रचार प्रमुख रामदास चतुर्वेदी शास्त्री ने  सभी जनपद वासियों से सात दिवसीय देववाणी संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार में अतुलनीय सहयोग प्रदान करने की अपील की।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर