गोवर्धन : परिक्रमार्थियों की लाठी-डंडों से पिटाई, संघ नेता के सुरक्षाकर्मी ने श्रद्धालुओं को बचाया

Subscribe






Share




  • States News

ऋषभ कौशिक/मनीष शर्मा

गोवर्धन मथुरा 8 जनवरी 2021

गिरिराज परिक्रमा करने आये श्रद्धालु भक्तों के साथ पुलिस मौजूदगी में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। गोवर्धन के प्रसिद्ध दानघाटी मन्दिर के सामने अराजक तत्वों ने परिक्रमार्थी श्रद्धालु भक्तों के साथ मारपीट कर दी। परिक्रमा मार्ग में लाड़ी-डंडे चलने से  परिक्रमार्थी श्रद्धालु भक्तों में भगदड़ मच गई। वहां मौजूद पुलिस कर्मी तमासवीन बने रहे। इस दौरान संघ के वरिष्ठ नेता पदम सिंह के सुरक्षाकर्मी ने श्रद्धालु भक्तों को अराजक तत्वों से बचाया। 

 

बृहस्पतिवार को सोंख के समीप अवार गांव से अंशु अपने दोस्तों के साथ गिरिराज परिक्रमा करने आए थे। श्रद्धालु अंशु ने बताया कि दानघाटी के सामने दूध भोग की दुकान से प्रसाद लेकर दानघाटी मन्दिर में दुग्धाभिषेक करने जा रहे थे। एक स्थानीय युवक मोटर साईकिल से जा रहा था ,मोटर साईकिल श्रद्धालु कृष्ण कांत से टकरा गई। श्रद्धालु भक्तों ने मोटर साइकिल सवार व्यक्ति से कहासुनी की। इस पर मोटर साइकिल सवार युवक आक्रोशित हो गया। दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई। स्थानीय लोगों ने बीचबचाव करा दिया । श्रद्धालु भक्त परिक्रमा करने चले गए। कुछ देर बाद आधा दर्जन से अधिक अराजक तत्वों को साथ मोटर साईकिल सवार व्यक्ति  आन्योर परिक्रमा मार्ग पहुंच गया। परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालु भक्तों को घेर कर जमकर लाठी डंडों से पिटाई कर दी। वहां से गुजर रहे संघ नेता पदम् सिंह के सुरक्षा कर्मी ने श्रद्धालु भक्तों को व मुश्किल अराजक तत्वों से बचाया। श्रद्धालु भक्त बिना परिक्रमा किये घर वापस लौट गए हैं।

 

तमाशबीन बनी रही पुलिस

 

परिक्रमा मार्ग में श्रद्धालु भक्त लाठी डंडों से पिट रहे थे वहीं मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी तमाशबीन बने रहे। वहां से गुजर रहे संघ नेता पदम सिंह के काफिले में उनके सुरक्षा कर्मियों ने अराजक तत्वों का ललकारा, सुरक्षा कर्मी ने श्रद्धालु भक्तो को अराजक तत्वों से बचाया। पीड़ित श्रद्धालु भक्त बिना परिक्रमा लगाए ही बापस घर लोट गए। वहीं आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की है। आरोपी बेख़ौफ़ घूम रहे हैं।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर