केडी हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने मेघ सिंह के दीपक को किया रोशन

Subscribe






Share




  • States News

जन्म से ही सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित था किशोर

मथुरा 8 जुलाई 2021

केडी मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ. विक्रम शर्मा और डॉ. विवेक चांडक के प्रयासों से जन्मजात सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित एक किशोर के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है. सर्जरी के बाद दीपक न केवल अपने पैरों पर खड़ा हो सका बल्कि किसी मदद के चलने फिरने भी लगा है.

जानकारी के अनुसार मण्डीदीप चौराहा, मथुरा निवासी मेघ सिंह का 12 वर्षीय बेटा जन्म से ही चलने-फिरने में असमर्थ था. वह खड़ा भी नहीं हो पाता था. बच्चे की परेशानी को देखते हुए माता-पिता (मेघ सिंह और उर्मिला देवी) काफी परेशान थे. इन्होंने बच्चे को कई जगह दिखाया. लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने से काफी निराश हो गए. ऐसे समय में किसी ने उन्हें बताया कि के.डी. हॉस्पिटल में अच्छे हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं, एक बार वहां भी दिखा लो.

निराश माता-पिता को एक उम्मीद नजर आई और वे एक दिन दीपक को लेकर के.डी. हॉस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक चांडक से मिले. डॉ. चांडक ने दीपक की कुछ जांचें कराईं जिससे पता चला कि वह सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित है. डॉ. चांडक ने बच्चे की सर्जरी की सलाह दी. मेघ सिंह और उर्मिला की सहमति के बाद चिकित्सकों द्वारा सर्जरी कर कमर से नीचे की अकड़ चुकी मांसपेशियों को लम्बा किया गया. यह सर्जरी डॉ. विक्रम शर्मा, डॉ. विवेक चांडक और निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. विवेक शर्मा के आपसी सहयोग से हुई.

डॉ. विवेक चांडक का कहना है कि यह एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर होता है जो बच्चों की शारीरिक गति, चलने-फिरने की क्षमता को प्रभावित करता है. डॉ. चांडक बताते हैं कि दीपक की मांसपेशियां काफी अकड़ी हुई थीं इसी कारण उसके पैर कैंची जैसी आकृति के हो गए थे. सर्जरी के बाद वह न केवल खड़ा होने लगा है बल्कि बिना किसी मदद के चल-फिर भी रहा है. डॉ. चांडक का कहना है कि सर्जरी सफल रही और अब दीपक को नियमित रूप से थेरेपी की जरूरत होगी. बच्चे की मां उर्मिला का कहना है कि मैं तो नाउम्मीद थी कि क्या मैं कभी दीपक को अपने पैरों पर खड़ा होते या चलते-फिरते देख पाऊंगी. हम लोग के.डी. हॉस्पिटल के डॉक्टरों के आभारी हैं जिनके प्रयासों दीपक खड़ा हो सका.

आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल और के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने दीपक की सफल सर्जरी के लिए चिकित्सकों की टीम को बधाई दी.

चित्र कैप्शनः दीपक की सर्जरी करने वाले बाएं से डॉ. विवेक चांडक और डॉ. विक्रम शर्मा, बीच में बच्चे के साथ मां उर्मिला.

Also Watch Today's Morning Prayer Mother River Shri Yamunaji Vishram Ghat Mathura Uttar Pradesh India

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर