ब्रेकिंग न्यूज़ गोवर्धन में सर्राफ की दुकान में लाखों की चोरी, मकान में भी चोरों ने दिखाए हुनर

Subscribe






Share




  • States News

ब्रेकिंग न्यूज़ गोवर्धन में सर्राफ की दुकान में लाखों की चोरी, मकान में भी चोरों ने दिखाए हुनर

 

रॉकी गुप्ता 

टीटीआई न्यूज़ 

गोवर्धन, मथुरा | 7 दिसंबर 2020

गोवर्धन में चोरी की वारदातों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में कुछ दिन पहले जहां बाजार में चोरों ने दुकानों के ताले तोड़े थे तो वहीं आज डीग अड्डा स्थित सर्राफे की दुकान को निशाना बनाते हुए चोर लाखों रुपये की संपत्ति चुरा ले गए।

सर्दी के शुरू होते ही गोवर्धन में चोरी की वारदात बढ़ने लगी हैं। अज्ञात चोरों ने बरसाना मार्ग स्थित सर्राफे की दुकान का गेट तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। अज्ञात चोर सर्राफे की दुकान से करीब डेढ़ किलो ग्राम चांदी, करीब 1 किलो 700 ग्राम चांदी के आभूषण और ₹6000 की नकदी चोरी कर आसानी से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची गोवर्धन थाना पुलिस विधि विज्ञान फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाकर जांच में जुटी है।

गोवर्धन बरसाना मार्ग पर पुरानी अनाज मंडी के समीप गिरधारी लाल पवन कुमार के नाम से सर्राफ की दुकान है। दुकान के पीछे चारदीवारी से बंद प्लाट है, जहां सर्राफा व्यापारी की कार खड़ी थी। रविवार की मध्य रात्रि को चोरों ने सोफ्ट टारगेट मानते हुए दुकान को निशाना बनाया। पवन कुमार ने बताया कि अज्ञात चोर दुकान के पीछे से दीवाल कूदकर प्लाट में घुसे थे, चोरों ने लोहे की रॉड से दुकान का गेट तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।  

प्रतिदिन की भांति  सर्राफा व्यापारी पवन कुमार सोमवार सुबह दुकान खोलने पहुंचा। जैसे ही उसने शटर खोला तो दुकान के पीछे वाला लोहे का गेट तथा लॉकर टूटा हुआ मिला। घटना की सूचना पुलिस दी गई। सूचना मिलते ही सीओ रविकांत पाराशर, थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने फोरेंसिक टीम बुलवाकर साक्ष्य संकलन कराए और आरोपियों की जांच में जुट गई।  चोरों ने चोरी की दूसरी घटना को मुख्य मार्ग से सौ मीटर दूरी पर कस्बे की घनी आबादी वाले क्षेत्र में रूपन देवी के घर मे अंजाम दिया। जहां चोरों ने सन्दूक का ताला तोड़कर 25 हजार रुपये की नगदी, सोने की टॉप्स , 2 जोड़ी चांदी की पायल और 2 कौंधनी चोरी कर गये। 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर