BREAKING NEWS मथुरा- युवक को घसीटकर पीटा, वीडियो वायरल

Subscribe






Share




  • National News

मनीष शर्मा। मथुरा 31 दिसंबर 2025

सोशल मीडिया पर एक युवक के साथ की गई बेरहमी से मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई है। वीडियो के संज्ञान में आते ही प्रशासन ने मामले की तह तक जाने के लिए जांच शुरू कर दी है और फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है।

जानकारी के अनुसार यह घटना गोवर्धन क्षेत्र के कस्बा सौख की है, जहां सर्राफा बाजार में स्थित एक सिलाई की दुकान पर काम कर रहे युवक के साथ कथित तौर पर सरेआम हिंसा की गई। पीड़ित युवक की पहचान थाना मगोर्रा क्षेत्र के नगला आशा गांव निवासी गोविंद सिंह के रूप में हुई है।

पीड़ित का कहना है कि करीब दस दिन पूर्व वह अपनी दुकान पर रोज़मर्रा की तरह काम कर रहे थे, तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और बिना किसी स्पष्ट कारण के अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो हमलावरों ने उन्हें जबरन दुकान से बाहर खींच लिया और सड़क पर लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया।

इस हमले में गोविंद सिंह को गंभीर चोटें आईं। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। बाद में पीड़ित ने थाना मगोर्रा पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।

क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त तहरीर और वायरल वीडियो के आधार पर पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी आपराधिक या हिंसक घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

यह भी देखें-

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर