बंसीवारे ने दी जानकारी, नहीं कराई रिपोर्ट दर्ज, पड़ोसी की वफ़ादारी, शासन-प्रशासन चाहे तो देख ले अपनी ज़िम्मेदारी
अभी सिर्फ साल बदला है, नहीं श्री कृष्ण नगरी का हाल बदला है, लुटेरे बेख़ौफ़ क्यूं? बंसीवारे ने नहीं लिया बदला है!
शेष रही साइबर अपराधी टीम को प्राचार्य ने देर रात आकर दिया व्याख्यान- अफ़सर को दिनभर मैसेज करता बंसीवारा
मथुरा में कार्यवाही न होने से साइबर अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद, जैसे खा रहे हों लड्डू, कचौड़ी और बालूशाही
किसी ने बताया- फलां हैड ऑफ द डिपार्टमेंट ने हड़काया, इसके कहने से चपरासी कर सकते गुंडागर्दी, लेक्चरर नहीं
मथुरा के एक महाविद्यालय से निकलते दो प्रोफेसर बोले- "देश लूटा नेताओं ने, प्राचार्य ने लूटा हमारा महाविद्यालय!"
प्राचार्य बनते ही मकान बना कोठी, पास की कॉलोनी में नया और खरीदा, पास के ही रोड पर बन रहा गेस्ट हाउस
मथुरा में हैकर्स का इस कदर तांडव कि बंसी वारे ने मिलाया अधिकारी को फोन, हैकर्स बोले- सीओ सिटी को गया कॉल
ज़ेहन में कौंधता सवाल- पुलिस अपनी ज़िम्मेदारी से बच रही है अथवा सारे कार्य पुलिस के ही संरक्षण में चल रहे हैं?
गोवर्धन के मुड़सेरस/देवसेरस में जब साइबर अपराधियों के विरुद्ध हुई थी कार्यवाही, लोकल पुलिस रखी गई थी दूर!
श्री कृष्ण नगरी मथुरा के महोली रोड के वेस्ट प्रताप नगर में दो वृद्ध महिलाओं की मौत के बावजूद धमाके, अश्लील गाने
श्री कृष्ण नगरी मथुरा के काफी लोग, जो थे समझदार, साइबर अपराध से कर गए किनारा, कुछ अब भी नहीं माने
अपनी ज़िम्मेदारी से न बचे पुलिस, अगर कोई रिपोर्ट नहीं कर रहा है तो खुद बने पार्टी और करे शीघ्र सख्त कार्यवाही
साइबर अपराधियों के जरिए अन्य अपराध भी करा रहे श्री कृष्ण नगरी के माफिया सफ़ेदपोश, अब भी घोड़े दौड़ा रहे
मांट विधायक राजेश चौधरी की आवासीय कॉलोनी वेस्ट प्रताप नगर में रोज़ आ रहे गुंडे, पुलिस को दे रहे चुनौती!
चौपाहिया, दोपहिया वाहनों पर बरसाना से मथुरा तक दौड़ लगा रहे गुंडे, मानो पुलिस को दे रहे एनकाउंटर की चुनौती
नए साल 2026 के पहले दिन मथुरा के मांट क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेश चौधरी की माता जी का निधन
बीते वर्ष के अंतिम दिन मथुरा के सच्चे ब्राह्मण नेता रहे स्व. श्री रमेश दत्त शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती शकुंतला नहीं रहीं
बंसीवारा दे रहा शुभकामना- "सुखी रहो सदैव, तुम्हें पथ मंगलमय हो, आलोकित हो गगन, धरा का धन अक्षय हो!"
समय बलवान- "हर रोज़ आने वाला दिन सिर्फ दिन बदलता है मगर आज आए दिन ने साल बदल कर रख दिया है!"
कालग्रस्त यात्रा में छीज गया वर्ष एक और, हिंसा, हताशा और आशंका की मांद में छुपे हम,
आगत में उम्मीद देखते हैं, है तो वही हर बार की तरह मेरे यार, पर देखिए क्या होता है इस बार यार?
कहती थी अंगने में कपड़े निचोड़ती मां- यात्रा शुरू होने से पहले शुभ-शुभ बोल, अब जब शुरू होनी है
यात्रा एक और नए साल की, कहता हूं आपसे, सबसे शुभ-शुभ, सब शुभ हो! -शशिशेखर
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं- हर ग़म से बेख़बर हो नया साल तुम्हारा, खुशियों से तरबतर हो नया साल तुम्हारा
चोर चोरी से जाए मगर हेरा फेरी से न जाए, श्री कृष्ण नगरी मथुरा में आज भी हो रही यही कहावत चरितार्थ!
मथुरा के एक महाविद्यालय से संचालित होतीं आपराधिक गतिविधियां, अगले महाविद्यालय पर खड़े कराता गुंडे कौन?
You Are Watching An Exclusive, Informative, Devotional & Entertainment Network TTI News Your Own Network