राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) मथुरा का निरीक्षण, विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

Subscribe






Share




  • States News

राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) मथुरा का निरीक्षण, विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

मथुरा | 15 अप्रैल 2022

उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा श्री राजीव भारती जी के निर्देशानुसार आज दिनांक 15.04.2022 को सांय 03.15 बजे से राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर), मथुरा का आकस्मिक निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सुश्री सोनिका वर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा द्वारा की गयी। इस अवसर पर राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर), मथुरा के प्रभारी श्री राजेश वर्मा उपस्थित रहे. जिनके द्वारा बताया गया कि राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर), मथुरा के अधीक्षक अवकाश पर हैं।

राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) के प्रभारी श्री राजेश वर्मा द्वारा बताया गया कि राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर), मथुरा में आज कुल 52 किशोर निरूद्ध हैं, जिनमें जनपद मथुरा के 34 तथा हाथरस के 18 किशोर हैं। किशोरों की शिक्षा हेतु दो अध्यापक प्रतिदिन संस्था में आकर किशोरों को शिक्षण कार्य कराते हैं, जोकि आज अवकाश होने के कारण संस्था में नहीं आये हैं। प्रभारी द्वारा बताया गया कि एक किशोर का स्वास्थ ठीक न होने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका उपचार किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय मथुरा के डाक्टर द्वारा दिनांक 07.04.2022 को संस्था में उपस्थित होकर किशोरों का चिकित्सीय परीक्षण किया गया था। संस्था में निरूद्ध किशोरों को संस्था में रहते हुए मोबाइल रिपेयरिंग का प्रशिक्षण प्रदान कराया जा रहा है। किशोरों द्वारा कम्प्यूटर सीखने के उद्देश्य से संस्था में कम्प्यूटर कोचिंग खुलवाये जाने की मांग की गई। इस सम्बंध में उपस्थित प्रभारी को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

सदन की साफ सफाई उचित पाई गई। नवीन हॉल में कुछ किशोर टीवी पर कार्यक्रम देखते हुए पाये गये तथा कुछ किशोर अपने-अपने कमरों व आँगन में पाये गये। सभी किशोरों के पास उनके व्यक्तिगत अधिवक्ता होना बताया गया। किसी किशोर को निःशुल्क विधिक सहायता हेतु अधिवक्ता की आवश्यकता होना नहीं बताया गया। खाने-पीने रहने की किसी भी समस्या से किशोरों द्वारा अवगत नहीं कराया गया। प्रभारी द्वारा बताया गया कि आज प्रातः नाश्ते में उन्हें परांठा व चाय, दोपहर के भोजन में अरहर की दाल, चावल, रोटी व कासीफल टमाटर की मिक्स सब्जी दी गई थी। सांय को नाश्ते में ठंडाई व रात्रि के भोजन में सब्जी, रोटी व रात्रि को 09.00 बजे दूध दिया जायेगा।

किशोरों द्वारा बताया गया कि इनडोर गेम्स जैसे कैरम, लूडो आदि टूट गये हैं, नये की आवश्यकता है। इस सम्बंध में उपस्थित प्रभारी को निर्देशित किया गया कि किशोरों के लिए उनकी संख्या को दृष्टिगत रखते हुए नवीन कैरम व लूडो की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

विधिक साक्षरता शिविर की अध्यक्षता करते हुए सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा सुश्री सोनिका वर्मा द्वारा उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना-2021 के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि कोविड-19 में जो बच्चे अपने माता-पिता को खो चुके हैं उनके जीवन को संवारने के लिए उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना-2021 का शुभारम्भ किया गया है। इस तत्परता का मूल उद्देश्य परेशान बच्चों को तत्काल मदद पहुँचाना है और उनको गलत हाथों में जाने से बचाना है। इस योजना के तहत अनाथ हुए बच्चों के भरण-पोषण, शिक्षा, चिकित्सा आदि की व्यवस्थाओं का पूरा ख्याल शासन के द्वारा रखा जायेगा। किशोर न्याय (बालकों की देख-रेख और संरक्षण) अधिनियम के सम्बंध में विस्तार पूर्वक बताया गया।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित किशोरों को निःशुल्क विधिक सहायता के सम्बंध में बताते हुए कहा कि यदि किसी किशोर को निःशुल्क विधिक सहायता हेतु अधिवक्ता की आवश्यकता हो तो वह संस्था के अधीक्षक के माध्यम से अपना प्रार्थनापत्र प्रस्तुत कर सकता है। उपस्थित किशोरों को पोक्सो अधिनियम के सम्बंध में भी जानकारी दी गई। 

किशोरों से पृथक-पृथक वार्ता की गई तथा उनकी विधिक समस्याओं को सुना गया व उनके निराकरण हेतु उचित सुझाव दिये गये।

यह भी देखें 
अचानक बदला मौसम का मिजाज

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर