संगीत टीम के साथ नागरिकों को देश भक्ति के लिये किया जागरूक

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 26 फरवरी 2021

बीएसएफ के ब्रास बैंड ने वृंदावन में संगीत टीम के साथ नागरिकों को देश भक्ति के लिये जागरूक करने के लिये शो का आयोजन किया।

शांति से सेवा धाम स्थल पर बीएसएफ के ब्रास बैंड टीम के सदस्यों ने "दिल दिया है जान भी देंगे, ए वतन तेरे लिये- आदि विभिन्न धुनो को बजाकर लोगो के दिलो मे देशभक्ति की भावना जगायी।

करीब एक घंटे चले संगीत शो में बीएसएफ कमांडैंट वीरेन्द्र दत्ता की अगुवाई मै बैंड के सदस्यो ने वाद्य यंत्रो पर सुमधुर स्वर लहरियो से लोगो का मनोरंजन किया।

बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट जे एस चौहान ने बताया की सीमा सुरक्षा बल 178 बटालियन बाद श्री वरेन्द्र दत्ता कमांडेंट के निर्देशन मे यह प्रोग्राम एक भारत श्रेष्ठ भारत एक शाम शहीदों के नाम का आयोजन इस मंदिर में रखा गया है जिसमें भक्ति संगीत साथ-साथ जो हमारे शहीद लोग हैं। उनकी मेमोरी में भी ध्वनि की प्रस्तुति हमने किया है।

हमारे सीमा सुरक्षा बल में उपमहानिरीक्षक महोदय के निर्देशन में ब्रास बैंड दिल्ली से हमने यहां मंगवाया था यह प्रोग्राम दिया हुआ था।

मथुरा देवनगरी वृंदावन प्रोग्रामों का आयोजन किया जाए मंदिर में हमने यह जो प्रोग्राम रखा है यहां पर भक्तों की भी काफी भीड़ थी।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर