के.आर. डिग्री कॉलेज में यातायात जागरूकता माह के अंतर्गत भव्य शपथ एवं संकल्प का आयोजन

Subscribe






Share




  • States News

कान्हा गौतम। मथुरा 20 नवंबर 2025

आज दिनांक 20/11/2025 को किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मथुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे यातायात जागरूकता माह के अंतर्गत एक भव्य शपथ एवं संकल्प का आयोजन के आर (पीजी) कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित किया गया जिसमें महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने संकल्प लेते हुए शपथ ली कि हम सभी विद्यार्थी सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति  अपने समाज, परिवार, घर वालों, रिश्तेदारों, माता-पिता एवं भाई बहन को अपने जीवन के महत्वपूर्ण विषय सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित एवं जागरूक करेंगे।

महाविद्यालय की वरिष्ठतम प्रो शालिनी सक्सेना ने कहा कि हम सभी को आज संकल्प करके जाना है कि दुपहिया वाहन पर सड़क पर चलते समय हेलमेट का प्रयोग करेंगे तथा चार पहिए वाहन पर चलते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अपने जीवन के लिए करेंगे। कार्यक्रम की व्यवस्था राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार कौशिक एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ नवीन अग्रवाल ने संभाली। कार्यक्रम में प्रो सुलेखा जादौन, प्रो राजेश गौतम, प्रो उमेश शर्मा, डॉ राजेश सारस्वत, डॉ रामदत्त मिश्रा, डॉ अजय उपाध्याय, हीरालाल शर्मा, प्रवेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर