मथुरा के युवक की पलवल में मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंपा

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा। 20 नवंबर 2025

होडल-हसनपुर रोड पर बेढ़ा गांव के ऊपर बने फ्लाईओवर से बीती रात एक दर्दनाक हादसे की सूचना मिली। पुलिस को खबर मिली कि सड़क पर एक युवक गंभीर हालत में पड़ा है। मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि युवक की मौत हो चुकी थी और आसपास उसका टूटा हुआ दोपहिया वाहन पड़ा था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मारी और चालक मौके से फरार हो गया।

मृतक की पहचान बाद में कृष्ण नामक व्यक्ति द्वारा की गई, जो होडल में रहता है। उन्होंने बताया कि मृत युवक उनका साला प्रवीण है, जो मथुरा जिले में कोसीकला के फालैन गांव का रहने वाला था। प्रवीण उसी शाम अपने रिश्तेदारों से मिलकर भिड़ूकी गांव जाने के लिए निकला था।

पुलिस ने घटना स्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। अस्पताल पहुंचने पर कृष्ण ने शव की पुष्टि की और पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी। शिकायत में उन्होंने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

शिकायत दर्ज होने के बाद होडल थाना पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है। अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना में शामिल वाहन की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच की मदद ली जा रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद प्रवीण का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी चालक को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

यह भी देखें-

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर