उत्तर प्रदेश, मथुरा : पीएफआई के चारों सदस्य जेल भेजे, कड़ी सुरक्षा के मध्य सीजेएम कोर्ट में हुई पेशी

Subscribe






Share




  • States News

रिपोर्ट - योगेश खत्री/रॉकी गुप्ता

टीटीआई न्यूज़

मथुरा 7 अक्टूबर 2020

मथुरा - पीएफआई के चारों सदस्य जेल भेजे

कड़ी सुरक्षा के मध्य सीजेएम कोर्ट में हुई पेशी

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल

प्रदेश में दंगा फैलाने की गतिविधियों के आरोपी 

 

कड़ी सुरक्षा में पेशी के बाद कोर्ट से भेजे गए जेल

मथुरा में मांट थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे से विगत दिवस गिरफ्तार पीएफआई के चारों सदस्यों को आज सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। 

इस दौरान सीजेएम कोर्ट के आसपास सहित पूरे न्यायालय परिसर में पुलिस की कड़ी चौकसी रही। गिरफ्तार चारों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के मध्य सीजेएम मथुरा कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। इन आरोपियों को दिल्ली से हाथरस जाते समय मांट थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा से पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 

बाद में इनके संबंध में यह जानकारी आई कि हाथरस केस की सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान यूपी सरकार ने कहा है कि प्रदेश में दंगे कराने की साजिश थी, जिसके संबंध में इन चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने इन चारों की गिरफ्तारी के बाद जो जानकारी दी थी, उसके अनुसार

विगत दिवस 5 अक्टूबर 2020 को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिल्ली से हाथरस की तरफ जा रहे हैं, जिस पर टोल प्लाजा मांट पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। अन्य वाहनों के साथ स्विफ्ट डिजायर नंबर- डीएल 01 जेडसी 1203 खड़ी थी, जिसमें 4 लोग सवार थे, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर इन्हें रोका गया व उक्त चारों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो इनके द्वारा अपना नाम 1- अतीक उर रहमान पुत्र रौनक अली निवासी नगला थाना रतनपुरी मुजफ्फरनगर, 

2- सिद्दीकी पुत्र मोहम्मद चैरूर निवासी बेंगारा थाना मल्लपुरम,

3- मसूद अहमद निवासी जरवल थाना व कस्बा जरूर रोड जनपद बहराइच और 

4- आलम पुत्र लाइक पहलवान निवासी घेर फतेह खान थाना कोतवाली जनपद रामपुर बताए गए। इनके कब्जे से मोबाइल, लैपटॉप एवं संदिग्ध साहित्य (शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला) प्राप्त हुआ। पूछताछ किए जाने पर इनका संबंध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) एवं उसके सहसंगठन कैम्पस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) से होना ज्ञात हुआ है। स्थानीय थाना मांट जनपद मथुरा द्वारा उपरोक्त चारों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गई है। संयुक्त पूछताछ के उपरांत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर