गुमशुदा पिता की तलाश को लेकर युवक को बातों में फंसाया, कहा किडनैपर मांग रहे 2 लाख रुपये

Subscribe






Share




  • States News

रॉकी गुप्ता

टीटीआई न्यूज़

मथुरा 14 दिसंबर 2020

थाना जमुनापार क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मी नगर के रोशन विहार कालोनी में रहने वाले युवक शिवम के पिताजी राधाकृष्ण 1 साल पहले गुम हो गए थे जिसकी थाना जमुनापार में गुमशुदगी दर्ज है।

शिवम लक्ष्मी नगर में फल की दुकान लगाता है। कुछ दिन पहले एक युवक शिवम की दुकान पर फल खरीदने आता है फल खरीदते समय शिवम से पूछता है कि तुम इतनी छोटी उम्र में काम क्यों करते हो तुम्हारी पढ़ने लिखने की उमर है तो शिवम बताता है कि मेरे पिताजी 1 साल पहले कहीं गुम हो गए इस वजह से मुझे यह काम करना पड़ता है।

शिवम से युवक उसके पिता की फोटो दिखाने की कहता है और अपने फोन पर फोटो व्हाट्सएप करने की कहता है। युवक शिवम के फोन से फोन करके अपने दोस्त को वहां बुला लेता है और बाइक पर बैठकर चला जाता है।

रविवार को शिवम के फोन पर युवक का फोन आता है कि तुम्हारे पिताजी का पता चल गया है किडनैपर दो लाख रूपये मांग रहे हैं।

शिवम बैग में कुछ किताब कॉपी रखकर अपने दो दोस्तों के साथ उनके बताए गए स्थान पर थाना जमुनापार क्षेत्र के गांव रावल में राधा रानी मंदिर के पीछे खादर में पहुंच जाता है जहां उसे दो युवक दिखाई देते हैं उसके अलावा एक पीछे खड़ा दिखाई देता है दो युवक शिवम से पैसों के भरे बैग को मांगते हैं तो शिवम पहले अपने पिताजी को देखने की कहता है जिससे उनके बीच झडप हो जाती है शिवम शोर मचा दिया शोर की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े चले आये ग्रामीणों को देख कर दो युवक भाग जाते हैं।

वहीं तीसरा युवक फायरिंग करता है जिसे ग्रामीणों ने घेराबंदी करके पकड़ लिया एवं पुलिस को सूचना दे दी।

 

पकड़ा गया युवक गोपाल शर्मा पुत्र नेकसु निवासी बदायूं का है पकड़े गए युवक से शिवम के पिता राधा कृष्ण के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। शिवम ने थाना जमुनापार में युवकों के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर