प्रधान प्रत्याशी के पति को गोली मारने वाला दूसरा शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • States News

प्रधान प्रत्याशी के पति को गोली मारने वाला दूसरा शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

मथुरा 8 मई 2021

बरसाना पुलिस ने प्रधान प्रत्याशी के पति को गोली मारने वाले दूसरे शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के आदेशानुसार जनपद मथुरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जीते हुए एवं हारे हुए प्रत्याशियों में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चलाए गए अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक देहात व श्रीमान क्षेत्राधिकारी गोवर्धन के कुशल पर्वेक्षयण में प्रभारी निरीक्षक बरसाना के नेतृत्व गठित टीम के द्वारा दिनांक 30.04.2021 को ग्राम गाजीपुर में प्रधान प्रत्याशी श्रीमती मीरा देवी के पत्नी श्री श्रीचन्द्र पुत्र सोरन को गोली मारने वाला अभियुक्त चतरी उर्फ चतर सिंह पुत्र हरचन्द उर्फ कलुआ उम्र 35 वर्ष निवासी गाजीपुर थाना बरसाना मथुरा को दिनांक 07.05.2021 को समय करीब 22.20 बजे नन्दगांव कोसी  रोड पर हनुमान मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अभियुक्त ने घटना का इकवाल करते हुए वताया कि वर्ष 1999 में श्रीचन्द्र पुत्र सोरन व उसके परिवार के अन्य 04 व्यक्तियों ने मेरे बाबा सुखपाल सिंह की जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसमें सन् 2008 में श्रीचन्द्र आदि 05 व्यक्तियों को आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है जो अपील/जमानत पर वाहर हैं । अभियुक्त को विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है। 

गिरफ्तार अभियुक्त

1. चतरी उर्फ चतर सिंह पुत्र हरचन्द उर्फ कलुआ उम्र 35 वर्ष निवासी गाजीपुर थाना बरसाना मथुरा

गिरफ्तारी का दिनांक व गिरफ्तारी का स्थान 

दिनांक 07.05.2021 को समय 22.20 बजे रात्रि नन्दगांव कोसी  रोड पर हनुमान मन्दिर के पास 

आपराधिक इतिहास 

1. मु0अ0सं0 137/2021 धारा 307,504,506 भादवि थाना बरसाना जनपद मथुरा

 

गिरफ्तार करने वाली टीम

1.प्रभारी निरीक्षक श्री आजादपाल सिंह  थाना बरसाना जिला मथुरा

2.उप निरी0 श्री चमन शर्मा थाना बरसाना जनपद मथुरा

3.है0का0 606 यतेन्द्र सिंह  थाना बरसाना जनपद मथुरा

4. का0 1743 संजय थाना बरसाना जनपद मथुरा

5.  का0 1763 सुनील कुमार थाना बरसाना जनपद मथुरा

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर