उत्तर प्रदेश, मथुरा : 12 घंटे में चांदी लूट का खुलासा, 5 अभियुक्त गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 18 अगस्त 2020

 

दिनाँक 17.08.2020 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात बदमाशों द्वारा व्यापारी से 91 किलोग्राम चाँदी की लूट की वारदात का 12 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण, शातिर लुटेरे गैंग का पर्दाफाश कर 05 अभियुक्त गिरफ्तार, जिनमे पुलिस मुठभेड़ में दो अभियुक्त घायल, कब्जे से लूटी गयी शत-प्रतिशत सफेद धातू 91 किलोग्रमा कीमत करीब 60,00,000/- (साठ लाख रूपये) लूटी गयी स्कूटी तथा घटना में प्रयुक्त मो0सा0 अपाचे व सीडी डीलक्स, स्कूटी एवं अवैध असलहे बरामद।

 

दिनांक 17.08.2020 को थाना कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुयी कि थाना क्षेत्रान्तर्गत जन्मभूमि लिंक रोड फ्लाईओवर पर  कुछ अज्ञात बदमाशो द्वारा अवैध असलाहों के बल पर चांदी व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम दिया है घटना की जानकारी होने पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तुरन्त मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का मौका मुआयना कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। घटना स्थल का पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण कर उक्त वारदात का तत्परता से अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। इस घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा चैलेंन्ज के रुप में लेते हुये  पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा व  पुलिस अधीक्षक अपराध मथुरा के नेतृत्व में तथा क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु लगाया गया । गठित टीम द्वारा वांछित अभियुक्त/वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अनन्तम सिटी थाना क्षेत्र वृन्दावन, मथुरा से दो अभियुक्तगण 1.अनिल जाटव पुत्र राजकुमार जाटव नि0 चन्दनवन बुद्व बिहार थाना हाइवे जनपद मथुरा 2.कृष्ण मुरारी शर्मा पुत्र गोविन्द शर्मा नि0 आजमपुर थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा को दौराने पुलिस मुठभेड गिरफ्तार किया गया। 

*पूछताछ का विवरण-* अभियुक्तो ने पूछताछ के दौरान बताया कि कोतवाली, मथुरा क्षेत्र स्थित व्यवसायिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण बाजार है। कृष्णानगर में मुख्यतः सोने एवं चांदी के आभूषणो के प्रतिष्ठान है। हम लोग कुछ दिन से लगातार घटना को अंजाम देने के लिए सोने एवं चांदी के व्यवसायिक प्रतिष्ठानो के आस - पास रैकी कर घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे कि दिनांक 17.08.2020 को स्कूटी सवार चांदी व्यवसायी से सफेद धातू (चांदी) लूट कुल 91 किलोग्राम की घटना को अंजाम दिया। घटना में हमारे साथ  हमारे साथी 1. आशू उर्फ आस मौहम्मद पुत्र सलमान नि0 भागर्व गली थाना गोविन्दनगर 2. पंकज शर्मा पुत्र प्यारेलाल नि0 महाविधा कालोनी थाना गोविन्दनगर मथुरा 3. अनुज पुत्र रामनिवास नि0 हनुमान नगर थाना हाईवे मथुरा भी थें। घटना को अंजाम देने के बाद हम लोग छुपते छुपाते हुए लूटी गयी सफेद धातू (चांदी) को बेचने के लिए जा रहे थें। अनन्तम सिटी में पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो अभियुक्तगण द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा चलायी गयी गोली से अभियुक्तगण घायल हो गये। अभियुक्तगण को घायल अवस्था में उपचार हेतु संयुक्त जिल चिकित्सालय वृन्दावन, मथुरा भेजा गया। मौके से अभियुक्तगण के कब्जे से 38.920 किलोग्राम सफेद धातू, 02 अदद तमंचे मय 03 अदद कारतूस जिन्दा, 05 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त मो0सा0 अपाचे बरामद हुआ।

उपरोक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तगण आशु उर्फ आसमौहम्मद व अनुज उपरोक्त को प्र0नि0 थाना हाईवे द्वारा गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त आसमोहम्मद की निशादेही पर 21.500कि0ग्रा0 चाँदी की पायल व घटना में प्रयुक्त एचएफ डीलक्स मो0साइकिल तथा अभियुक्त अनुज की निशादेही पर 16.400 कि0ग्रा0 चाँदी की पायल व घटना में लूटी गयी स्कूटी को यमुना नदी से बरामद किया गया । अभियुक्त पंकज को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 16.00 कि0ग्रा0 चाँदी की पायल व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गयी है । अभियुक्तगण के विरुद्व वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।  

 

*गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पताः-*

1. अनिल जाटव पुत्र राजकुमार जाटव नि0 चन्दनवन बुद्व बिहार थाना हाइवे जनपद मथुरा 

2. आशू उर्फ आस मौहम्मद पुत्र सलमान नि0 भागर्व गली थाना गोविन्दनगर ।

3. कृष्ण मुरारी शर्मा पुत्र गोविन्द शर्मा नि0 आजमपुर थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा

4. पंकज शर्मा पुत्र प्यारेलाल c/0 बिशन लाल नि0 महाविधा कालोनी थाना गोविन्दनगर मथुरा । 

5. अनुज पुत्र रामनिवास नि0 हनुमान नगर थाना हाईवे मथुरा । 

*आपराधिक इतिहासः- 1. आशू उर्फ आश मौहम्मद पुत्र अय्यूब नि0 भर्गव गली चौक बाजरा थाना कोतवाली मथुरा*

1. मु0अ0सं0 90/99 धारा 457,380 भादवि थाना कोतवाली मथुरा 

2. मु0अ0सं0 226/08 धारा 457,380 भादवि थाना कोतवाली मथुरा 

3. मु0अ0सं0 285/08 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली मथुरा 

4. मु0अ0सं0 1038/08 धारा 3 उ0प्र0 गुण्डा एक्ट थाना कोतवाली मथुरा 

5. मु0अ0सं0 225/09 धारा 110 जी0 सी0आर0पी0सी0 थाना कोतवाली मथुरा 

6. मु0अ0सं0 437/09 धारा  3 उ0प्र0 गुण्डा एक्ट थाना कोतवाली मथुरा 

7. मु0अ0सं0 989/09  धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली मथुरा 

8. मु0अ0सं0 858/09 धारा 379,411 भादवि थाना गोविन्द नगर मथुरा

9. मु0अ0सं0 519/09 धारा 379,411 भादवि थाना गोविन्द नगर मथुरा

10. मु0अ0सं0 407/09 धारा 457,380 भादवि थाना गोविन्द नगर मथुरा

11. मु0अ0सं0 802/09 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना गोविन्द नगर मथुरा

12. मु0अ0सं0 195/14 धारा 392, भादवि थाना गोविन्द नगर मथुरा

13. मु0अ0सं0 332/12 धारा 25 आर्म्स एक्ट थान गोविन्द नगर मथुरा 

14. मु0अ0सं0 955/12 धारा 3 उ0प्र0 गुण्डा एक्ट थाना कोतवाली मथुरा

15. मु0अ0सं0 399/12 धारा 392,411 भादवि थाना कोतवाली मथुरा

16. एन0सी0आर0 नं0 99/09 धारा 323,504 भादवि थाना कोतवाली मथुरा

17. मु0 अ0 सं0 522/20 धारा 307,504,506भादवि थाना हाईवे जनपद मथुरा

18. मु0अ0सं0 513/2020 धारा 420/406 भादवि थाना हाईवे 

*2. अनिल जाटव पुत्र राजकुमार जाटव नि0 चन्दनवन बुद्व बिहार थाना हाइवे जनपद मथुरा*

1.मु0अ0सं0 363/20 धारा 395,412 भादवि थाना कोतवाली जनपद मथुरा

2.मु0अ0सं0 493/20 धारा 307 भादवि पु0मु0 थाना वृन्दावन जनपद मथुरा

3.मु0अ0सं0 495/20 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना वृन्दावन जनपद मथुरा

 

*3. कृष्ण मुरारी शर्मा पुत्र गोविन्द शर्मा नि0 आजमपुर थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा*

1.मु0अ0सं0 363/20 धारा 395,412 भादवि थाना कोतवाली जनपद मथुरा

2.मु0अ0सं0 493/20 धारा 307 भादवि पु0मु0 थाना वृन्दावन जनपद मथुरा

3.मु0अ0सं0 494/20 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना वृन्दावन जनपद मथुरा

*4 .अनुज शर्मा पुत्र रामनिवास शर्मा नि0 हनुमान नगर थाना हाइवे मथुरा*

1.मु0अ0सं0 363/20 धारा 395,412 भादवि थाना कोतवाली जनपद मथुरा

           2. मु0अ0स0 522/20 धारा 307,504,506भादवि थाना हाईवे जनपद मथुरा 

*5. पंकज शर्मा पुत्र प्यारेलाल c/0 बिशन लाल नि0 महाविधा कालोनी थाना गोविन्दनगर मथुरा ।*

1.मु0अ0सं0 363/20 धारा 395,412 भादवि थाना कोतवाली जनपद मथुरा

अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । 

*कुल बरामदगी का विवरण-* 

1. 91 किलो सफेद धातु की पायल ( लूटी गयी)

2. 01 अदद स्कूटी ( लूटी गयी)

3. दो अदद मो0सा0 अपाचे, एचएफ डीलक्स व 01 स्कूटी (लूट की घटना में प्रयुक्त)

4. एक पिस्टल मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 32 बोर व 03 अदद तमंचा मय 05 अदद कारतूस, 05 अदद खोखा कारतूस 315 बोर  (घटना में प्रयुक्त)

 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1. प्र0नि0 संजीव कुमार दुबे थाना कोतवाली मथुरा ।

2. प्र0नि0 विनोद कुमार यादव थाना हाइवे मथुरा ।

3. प्र0नि0 रवि त्यागी थाना छाता मथुरा ।

4. नि0 सुधवन राम गौतम प्रभारी स्वाट टीम मथुरा (मय टीम) ।

5. नि0 जसवीर सिंह प्रभारी सर्विलांस मथुरा (मय टीम) ।

6. उ0नि0 राजीव कुमार स्वाट टीम मथुरा ।

7. उ0नि0 उमेश कुमार शर्मा थाना कोतवाली मथुरा ।

8. उ0नि0 संजुल पाण्डेय चौकी प्रभारी होलीगेट थाना कोतवाली मथुरा ।

9. उ0नि0 त्रिपुरेश कौशिक चौकी प्रभारी कृष्णानगर थाना कोतवाली मथुरा ।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर