धार्मिक आयोजनों व वीआईपी ड्यूटी हेतु पृथक पुलिस बल एवं स्थायी ट्रैफिक व्यवस्था की मांग

Subscribe






Share




  • States News

राम खत्री। मथुरा 24 दिसंबर 2025

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, मथुरा द्वारा मांग की गई है कि धार्मिक आयोजनों एवं वीआईपी ड्यूटी के लिए अलग से पुलिस फोर्स की स्थायी व्यवस्था की जाए, ताकि सामान्य जनजीवन एवं व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित न हों। साथ ही एक सुव्यवस्थित ट्रैफिक प्लान तैयार कर उसे गजट कर स्थायी रूप से लागू किया जाए।

इसके अतिरिक्त शाम के समय बाजार क्षेत्रों में नियमित पैदल गश्त की व्यवस्था किए जाने तथा मंडी चौराहा के समीप बनाई गई अस्थायी चौकी पर समुचित पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग भी रखी गई।

उक्त मांगें नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों द्वारा मथुरा भ्रमण पर आईं अपर पुलिस महानिदेशक, आगरा जोन, श्रीमती अनुपमा कुलश्रेष्ठ के समक्ष रखी गईं।

पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बैठक में संगठन के महानगर अध्यक्ष श्री सुनील अग्रवाल ने कहा कि मथुरा एक धार्मिक नगरी है, जहां धार्मिक आयोजनों की अधिकता एवं वीआईपी मूवमेंट के कारण नियमित पुलिस व्यवस्था पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। ऐसे में इन आयोजनों के लिए अलग से पुलिस बल की तैनाती आवश्यक है।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रामचंद्र खत्री ने सोंख रोड पर स्थित अस्थायी चौकी पर स्थायी पुलिसकर्मी तैनात करने की मांग के साथ-साथ क्षेत्र में लगने वाले जाम की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित किया। वहीं वरिष्ठ मंत्री श्री विकास जिंदल ने शाम के समय बाजारों में पैदल गश्त बढ़ाने की मांग रखी।

अपर पुलिस महानिदेशक श्रीमती अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने मांगों पर सहमति व्यक्त करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि मुख्यालय को पत्र लिखकर अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की जाए तथा एक प्रभावी ट्रैफिक प्लान तैयार कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

इससे पूर्व संगठन पदाधिकारियों द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री सुनील अग्रवाल, जिला महामंत्री श्री अजय गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रामचंद्र खत्री, श्री गुरमुखदास, श्री विकास जिंदल, श्री विनोद अग्रवाल, श्री सुदामा लाल खत्री सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सुनील अग्रवाल
महानगर अध्यक्ष
नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, मथुरा

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर