संस्कृति विवि के 35 विद्यार्थियों का आरके बिजनेस ग्रुप ने किया चयन

Subscribe






Share




  • States News

किशन चतुर्वेदी। मथुरा 24 दिसंबर 2025

संस्कृति विश्वविद्यालय के होटल मैनेजमेंट और बीबीए, एमबीए के 35 विद्यार्थियों को रेलवे खानपान से जुडी प्रतिष्ठित कंपनी आरके बिजनेस ग्रुप ने अपने यहां अच्छे वेतनमान पर नौकरी देने के लिए चयनित किया है। कैंपस प्लेसमेंट के दौरान विद्यार्थियों के इस चयन पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने हर्ष व्यक्त करते हुए चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है।
संस्कृति प्लेसमेंट सेल के आनंद कुमार तिवारी ने बताया कि आरके ग्रुप रेलवे पाक उद्योग की रीढ़ बनकर उभरा है। कंपनी ने संस्कृति विवि के एमबीए के 10, होटल मैनेजमेंट के 15 तथा बीबीए के 10 विद्यार्थियों को अपनी कंपनी के लिए चयनित किया है। कंपनी से आए चयनकर्ताओं ने कंपनी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी भारत की पहली ऑनलाइन रेलवे खाद्य वितरण सेवा का नेतृत्व करती है। गुणवत्ता के प्रति दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता ने हमें देश भर में यात्रियों का विश्वास अर्जित किया है। भारतीय रेलवे हमारे लिए एक व्यवसाय से बढ़कर है, यह हमारा दूसरा घर है और हम हर दिन लाखों यात्रियों के यात्रा अनुभवों को बेहतर बनाने के लिए समर्पित हैं। विभिन्न उद्योगों में हमारा नेटवर्क और साझेदारियां यह सुनिश्चित करती हैं कि प्रत्येक ग्राहक यादगार यादों और अत्यधिक आराम के साथ जाए।
1964 से भारतीय रेलवे खानपान से जुड़ी कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि 2009 में, हमने यात्रियों के लिए भोजन, परिवहन और आवास के लिए वन-स्टॉप समाधान के रूप में एक उद्यम, डायल ट्रिप लॉन्च किया। डायल ट्रिप के माध्यम से, हमने तीर्थयात्रा, सांस्कृतिक, पारिवारिक और ऐतिहासिक पर्यटन सहित कई टूर पैकेज पेश करने के लिए आईआरसीटीसी के साथ सहयोग करना शुरू किया। हमारा मुख्य लक्ष्य निम्न और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए तीर्थयात्रा को किफायती दर पर सुलभ बनाना रहा है।
कंपनी में चयनित संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में नवनीत, सौरभ, प्रमोद कुमार, कमरेंद्र सिंह, रोहित शर्मा, परवेज, आकाश कुमार, गौतम कुमार, सुबोध कुमार, ललित कुमार, आकाश चौधरी, परवेज अकबर, गौरव चाहर, अर्जुन शर्मा, आर्यन चौधरी, दिग्विजय चौहान, दीपांशु सोम, दीपक वर्मा, उत्कर्ष शुक्ला, पवन, विकास ठाकुर, रोहित शर्मा, चिराग वार्ष्णेय, अविनाश कुमार, पुनीत कुमार दुबे, शिव भूषण सिंह, दिव्यांशु शर्मा, वेदवीर सिंह, मोहित सिंह, हरेंद्र सिंह, श्रवण कुमार, अर्पित वार्ष्णेय, हिमांशु शर्मा, राजू मौर्य, मोहित कुमार। संस्कृति विवि की सीईओ श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने विद्यार्थियों के इस चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर