ब्रेकिंग न्यूज़ यमुना एक्सप्रेस-वे पर लाखों की लूट

Subscribe






Share




  • States News

ब्रेकिंग न्यूज़ यमुना एक्सप्रेस-वे पर लाखों की लूट

 

रॉकी गुप्ता 

टीटीआई न्यूज़

मथुरा 6 अप्रैल 2021

यमुना एक्सप्रेस-वे पर बेखौफ बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम। नोएडा से आगरा जा रही बस को हथियारबंद बदमाशों ने बनाया निशाना, की लूटपाट। सवारी बनकर  बदमाश बस में हुए थे सवार। घटना को दिया अंजाम बस में करीब 1 दर्जन से अधिक सवारियों से की लाखों रुपए की लूटपाट।  

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की जांच में जुटी। आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना मथुरा के थाना सुरीर के यमुना एक्सप्रेसवे माइनस्टोन 89-90 की

मथुरा- दिल्ली से महोबा जा रही डबल डेकर बस को आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने हाईजैक कर लिया। बस में बैठी सवारियों से सोने चांदी के आभूषण और लाखों रुपये की नगदी लूटकर बदमाशों मौके से फरार हो गए।

देर रात थाना थाना सुरीर इलाके के यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन संख्या 89-90 के समीप करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश खड़े हुए थे, तभी दिल्ली से महोबा जा रही बस में सवारी बन शकर बदमाश बैठ गए। करीब 1 किलोमीटर बस के चलने के बाद बदमाशों ने हथियारों के बल पर बस में बैठी सवारियों से सोने चांदी के आभूषण और लाखों रुपये की नगदी लूट ली और फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच और बदमाशों की तलाश में जुट गई। वहीं बस हाईजैक और लूट की घटना की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।

एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली से बस महोबा हमीरपुर जा रही थी। बीच रास्ते में सवारियों के लालच में ड्राईवर द्वारा बस को रोका गया। अज्ञात बदमाश सवारी बनकर बस में बैठे थे। कुछ दूरी तक बस के चलने के बाद बदमाशों ने बस कंडक्टर के साथ मारपीट की और उसमें बैठी सवारियों से 1 लाख 66 हजार रुपये और कुछ मोबाइल बदमाश लूट कर फरार हो गए हैं, पुलिस टीम ने सवारियों के साथ वार्ता की है, सवारियों से वार्ता के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले हैं, तहरीर प्राप्त हो गई है, मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है, सबूत इकट्ठा करने के लिए फॉरेंसिंक टीम और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया है, सभी साक्ष्य एकत्रित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जल्द घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर