बीस वर्षों से अधिक समय से सेवा की अविरल परंपरा—ज्ञान दीप के संस्कारों में रची-बसी करुणा

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा। 13 जनवरी 2026

पन्ना पोखर क्षेत्र में 4 जनवरी को ज्ञान दीप शिक्षा भारती द्वारा आयोजित वस्त्र एवं आवश्यक सामग्री वितरण कार्यक्रम ने समाजसेवा की एक सशक्त मिसाल प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने 120 से अधिक जरूरतमंद बच्चों एवं वयस्कों को स्वेटर, पानी की बोतलें तथा स्कूल बैग वितरित किए। कड़ाके की ठंड में यह सहायता जरूरतमंदों के लिए राहत के साथ-साथ सम्मान और आत्मीयता का संदेश भी लेकर आई।
उल्लेखनीय है कि यह वस्त्र वितरण परंपरा आज की नहीं, बल्कि 20 वर्षों से अधिक समय पूर्व विद्यालय के संस्थापक सचिव पद्मश्री मोहन स्वरूप भाटिया जी द्वारा प्रारंभ की गई थी। तब से यह सेवा अभियान निरंतर जारी है और हर वर्ष विद्यार्थियों को सेवा, संवेदना और सामाजिक दायित्व से जोड़ता आ रहा है।
पद्मश्री मोहन स्वरूप भाटिया जी ने अपने संदेश में कहा—
“शिक्षा तभी सार्थक है जब वह समाज के अंतिम व्यक्ति तक संवेदना पहुँचाए। पिछले दो दशकों से अधिक समय से यह सेवा कार्य इसी उद्देश्य के साथ किया जा रहा है, ताकि बच्चे ‘देने की खुशी’ को समझें और जीवनभर मानवता के मार्ग पर चलें।”
इस सेवा अभियान की विशेषता यह रही कि विद्यार्थियों ने स्वयं आगे बढ़कर सामग्री एकत्र की और ग्रामीण क्षेत्र में जाकर जरूरतमंदों तक पहुँचाई। इससे विद्यार्थियों को जीवन की वास्तविक परिस्थितियों से रूबरू होने का अवसर मिला और उनमें करुणा, सामाजिक चेतना तथा उत्तरदायित्व का भाव विकसित हुआ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रजनी नौटियाल ने कहा—
“ज्ञान दीप शिक्षा भारती में शिक्षा का उद्देश्य केवल अकादमिक उत्कृष्टता नहीं, बल्कि संस्कारों से युक्त जिम्मेदार नागरिकों का निर्माण है। बीस वर्षों से चली आ रही यह सेवा परंपरा विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।”
कार्यक्रम के दौरान शिक्षिकाएँ श्रीमती चंद्रकला चौधरी, श्रीमती गुंजन रोहरा, श्रीमती माधुलिका, श्री विपिन शर्मा एवं श्रीमती प्रियंका ने विद्यार्थियों के साथ रहकर पूरे अभियान का कुशल संचालन किया।
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि यह सेवा यात्रा भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता के साथ जारी रहेगी, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ सेवा, सहानुभूति और सामाजिक उत्तरदायित्व के मूल्यों को आत्मसात कर सकें।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर