उत्तर प्रदेश, मथुरा : युवक कांग्रेस ने "जरा याद करो कुर्बानी" कार्यक्रम आयोजित किया

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 10 अगस्त 2020

 

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टीजनों को आजादी मेरा अभिमान कार्यक्रम दिया गया है, जिसके तहत 9 अगस्त से 20 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम किये जायेंगे। इसी क्रम में आज - जरा याद करो कुर्बानी कार्यक्रम जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष यतेंद मुकद्दम के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया गया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा संविधान की रक्षा की शपथ भी ली गई। कल 11 अगस्त को आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के घर जाकर उनके परिवार के लोगों का सम्मान किया जाएगा। एआईसीसी के सदस्य व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष यतेंद्र मुकद्दम ने बताया कि हाईकमान से आये निर्देश के तहत 12 अगस्त को जिला कांग्रेस कमेटी पर शहीदों के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी व निरंतर 20 अगस्त तक ये कार्यक्रम चलता रहेगा। जिला युवा उपाध्यक्ष यथार्थ यादव व राहुल चतुर्वेदी ने कहा कि आजादी के नायकों की याद में 10 दिन तक चलने वाले इन कार्यक्रमों में देश के प्रति निशा ओर समर्पण भाव की भावना को प्रदर्शित किया जाना हमारा लक्ष्य रहेगा। कार्यकम में मुख्य रूप से मौजूद रहे जिला युवा उपाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी, जिला महासचिव यश गोस्वामी, गोवर्धन विधानसभा अध्यक्ष गौरव ठाकुर, रितेश सनवाल, चाँद उस्मानी, नीरज सनवाल, रूपल शर्मा, वैभव चतुर्वेदी, नितिन चतुर्वेदी, कमल सिंह ठाकुर, अमन सक्सेना, कपिल गोस्वामी, वीरू माहौर और मोहम्मद सलमान आदि मौजूद रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर