श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान कोसीकलां

Subscribe






Share




  • States News

मनीष अग्रवाल

टीटीआई न्यूज़

मथुरा 12 जनवरी 2021

आज कोसीकलां में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत भगवान श्री राम का पुष्पों से सजाकर डोला निकाला गया। इस डोले के आगे भगवान राम कृष्ण के भक्तों द्वारा भजन गाए गए इन भजनों पर कोसीकलां में भगवान राम कृष्ण के भक्त झूमते नजर आए।

इस डोले के आगे  छोटे-छोटे बच्चों द्वारा  एक रैली निकाली गई  जो  भगवान श्री राम के जयकारे गाते नजर आए।

वहीं दूसरी ओर भगवान राम के भक्तों ने बाइक रैली भी निकाली डोले को देखकर ऐसा लग रहा था। जैसे भगवान श्री राम हम सबके बीच में चल रहे हो और आज कोसीकलां में रामराज देखने को मिला।

हर राम के भक्त के मुंह पर सिर्फ राम के जयकारे के सिवा कुछ और नहीं देखने को मिला जय श्रीराम जय श्रीराम के नारे लगाकर पूरे कोसी शहर भगवान राम के जयकारों से गूंज उठा।

इस डोले के आगे भगवान श्री राम के सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया और भगवान श्री राम के मंदिर को भव्य बनाने के लिए यहां से ज्यादा से ज्यादा संख्या में निधि पहुंचे।

जिससे हमारा जो सपना था वह पूरा हो यह डोला कोसीकलां के ब्राह्मण समाज धर्मशाला से निकलकर थाना रोड सब्जी मंडी मेन बाजार बलदेव गंज चौराहा भरत मिलाप चौक घंटाघर अग्रसेन चौक होते हुए इसका समापन ब्राह्मण समाज धर्मशाला में हुआ।

इस डोले को निकालने का मुख्य उद्देश्य हिंदू को आगे बढ़ाने के लिए यह प्रयास किए जा रहे हैं। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए श्री कोसीकला रामलीला संस्थान के संयोजक कमल किशोर वार्ष्णेय ने जानकारी दी।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर