उत्तर प्रदेश, मथुरा : पुलिस पर हमला करने वाले गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • States News

रॉकी गुप्ता

टीटीआई न्यूज़

मथुरा 16 जनवरी 2021

थाना नौहझील पुलिस द्वारा अवैध शराब पकडने गयी पुलिस टीम पर हमला करने वाले 4 व्यक्तियों को मय नाजायज असलाह और कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा के द्वारा चलाये जा रहे तलाश वांछित अपराधी के अभियान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी माँट के निकट पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस टीम के चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन में अन्दर इलाका थाना क्षेत्र में मामूर थे, तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम बरौठ से एक कार जिसमें अवैध शराब भरी है, को तीन व्यक्ति लेकर बरौठ तिराहे पर आ रहे हैं। सूचना पर विश्वास कर प्रभारी निरीक्षक नौहझील पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए ग्राम बरौठ की तरफ चले तो गाँव से 4 अभियुक्तगण  को गिरफ्तार किया गया जिनके नाम पते इस प्रकार हैं....

1. मनीष पुत्र लेखराज निवासी कुशक बडौली थाना हसनपुर जिला पलवल, हरियाणा।

2. सोनू कुमार पुत्र राजाराम पाठक निवासी मौहल्ला रेतिया गली कस्बा नौहझील थाना नौहझील, मथुरा।

3. प्रेमचन्द पुत्र सुनहरी निवासी बरौठ थाना नौहझील जनपद मथुरा ।

4. जीवन उर्फ महेन्द्र पुत्र मूलचन्द्र उर्फ पप्पू निवासी छिनपारई थाना नौहझील मथुरा।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर