भारतीय सिंधु सभा की जिला ईकाई ने घोषित किए पदाधिकारी

Subscribe






Share




  • States News

भारतीय सिंधु सभा की जिला ईकाई ने घोषित किए पदाधिकारी

मथुरा। भारतीय सिन्धु सभा के जिलाध्यक्ष रामचंद्र खत्री ने सिंधी समाज को संगठित करके सिंधी को सिंधी से जोड़ने तथा सिंधीजनों  के दु:ख - दर्द और परेशानी में उनकी सेवा करने के उद्देश्य से भारतीय सिन्धु सभा की राष्ट्रीय एवं प्रांतीय नेतृत्व की मंशा के अनुसार जिला ईकाई के पदाधिकारी घोषित किए हैं।

सभा के जिला महासचिव किशोर इसरानी ने बताया कि वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नारायणदास लखवानी, बसंतलाल मंगलानी तथा तुलसीदास गंगवानी का प्रेरक मार्गदर्शन रहेगा, जबकि पदाधिकारियों की टीम में जीवतराम चंदानी एवं प्रदीप उकरानी को उपाध्यक्ष और रमेश नाथानी एवं महेश घावरी को सचिव तथा चंदनलाल आडवानी कोषाध्यक्ष, झामनदास नाथानी संगठन मंत्री, राजेश खत्री प्रचार मंत्री, भगवान दास "बेबू" आडीटर, दिनेश टेकवानी मीडिया प्रभारी के साथ ही सुरेश मेठवानी और कन्हैयालाल भाईजी विशिष्ट आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं।

सिंधी जनरल पंचायत, लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत, सिंधी जागरूक मंच, सिंधी वेलफेयर फाउंडेशन तथा भारतीय सिन्धु सभा की जिला महिला विंग ईकाई ने भारतीय सिंधु सभा की नई टीम को मिले दायित्व के लिए बधाई प्रेषित की है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर