उत्तर प्रदेश : कानपुर के श्रम विभाग में लगा दलालों का जमावड़ा

Subscribe






Share




  • National News

शिवा सैनी

कानपुर 27 सिंतबर 2020

कानपुर के काकादेव कच्ची बस्ती में एक गरीब परिवार की शादी कराने को लेकर श्रम विभाग के अधिकारी और कुछ दलाल मिलकर करा रहे हैं गरीब और असहाय लोगों से मनमानी वसूली।

काकादेव के नवीन नगर स्थित रहने वाले गरीब परिवार से 40000 रुपये की की गई ठगी।

काकादेव क्षेत्र के जय भगवान गार्डन के पास यादव होटल में बगल में बने एक इंटरनेट कैफे सेंटर ने पीड़ित परिवार से ₹40000 की ठगी की। उस व्यक्ति का नाम राकेश चौहान उर्फ आर एस चौहान बताया जा रहा है। 

आरआरएस चौहान अपने आप को बताता है श्रम विभाग का वरिष्ठ अधिकारी। अब अगर अधिकारी घूस लेंगे तो क्या होगा?

पीड़ित का कहना है कि आरएस चौहान हमको डरा धमकाकर मारने की धमकी देकर हम से ₹40000 लेकर चला गया और बोलता है कि हमें श्रम विभाग के अधिकारियों को भी देना होता है।

पीड़ित डरा हुआ है। आरएस चौहान अपने आपको बताता है श्रम विभाग का वरिष्ठ अधिकारी।

आखिर क्या श्रम विभाग के अधिकारी भी घूस लेते हैं जो आरएस चौहान उनका नाम लगाकर लोगों से ₹40000 की वसूली करता फिर रहा है। 

आखिरकार क्यों श्रम विभाग के अधिकारी वहां लगवाए रहते हैं दलालों का जमावड़ा?

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर