'रसोड़े में कौन था' स्मृति ईरानी ने भी पोस्ट किया वीडियो, राहुल गांधी पर साधा निशाना

Subscribe






Share




  • Politics

नई दिल्ली 7 सिंतबर 2020

केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने भी 'रसोड़े में कौन था' के माध्यम से राहुल गांधी पर हमला बोला है।

बतादें कि इससे पहले एक टीवी चैनल के माध्यम से बीजेपी प्रवक्ता संवित पात्रा ने भी इस वीडियो मीम्स के माध्यम से राहुल गांधी पर निशाना साधा था।
इस बार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया।

वीडियो यहाँ देखें !

https://www.instagram.com/p/CEyAi41Hoeq/?igshid=18hgferec4yl5

कुछ दिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने भी अपनी मंगेतर धनाश्री वर्मा के साथ इस पर मीम्स तैयार किया था।

चहल के इस मजेदार वीडियो को उनके फैंस आज भी काफी पसंद कर रहे हैं।

चहल ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा था कि...
"अब हमारी बारी है। धनाश्री तो बताओ रसोड़े में कौन था? हमने कैसा सिंक किया"

https://www.instagram.com/p/CEqgC2-BVVM/?igshid=1jii5ihvbpuou

बतादें कि यह एक धारावाहिक "साथ निभाना साथिया" का एक पार्ट है, जिसमें टीवी सीरियल अभिनेत्री कोकिला अपनी बहुओं से सवाल करती नज़र आती हैं।

इस पार्ट का कुछ हिस्सा कुछ हफ्ते पहले ही एक यू-ट्यूबर "यशराज मुखाटे" द्वारा रि-क्रिएट करके पोस्ट किया गया था।

जिसके बाद वह काफी वायरल हुआ और अब लोग उसपर काफी मीम्स तैयार कर रहे हैं।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर