उत्तर प्रदेश, आगरा : हर्षोल्लास के साथ मनाया सावित्री बाई फुले का 190वां जन्म दिवस

Subscribe






Share




  • National News

आगरा 4 जनवरी 2021

आगरा में सावित्रीबाई फुले जी का 190 वां जन्म दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर जी के बैनर तले भावी प्रत्याशी दक्षिण विधानसभा से जावेद कुरेशी छावनी विधानसभा से आकाश राणा हीरो को सम्मानि किया गया।

आगरा थाना रकाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी सब्जी मंडी सामुदायिक भवन में आज सावित्रीबाई फुले जी का 190 वां जन्मदिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें आज आजाद समाज पार्टी चंद्रशेखर के भावी प्रत्याशियों को सम्मानित किया गया मंच पर मुख्य अतिथि बहन अर्चना गौतम मौजूद रही विशेष अतिथि रविंद्र भाटी आगरा बनारस मंडल जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ गौतम आदि ने पार्टी को मजबूत करने के लिए आगरा के पुराने जुझारू कर्मठ सील युवाओं को जो पार्टी को मजबूती प्रदान कर रहे थे उनको सम्मानित पत्र दिए गए  जिसमें जिला संगठन मंत्री गुड्डू सोनी जी जिला उपाध्यक्ष आसिफ अब्बास वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रजापति आदि  मुख्य अतिथि बहन अर्चना गौतम ने कहा कि हमें बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चलकर तथा सावित्री फुलेजी के मार्ग पर चलकर दबे कुचले पिछड़ो की आवाज बनना है।

मंच से छावनी के विधानसभा भावी प्रत्याशी ने कहा कि पार्टी ने जो हमें जिम्मेदारी दी है हम निष्ठावान खरा उतरने की कोशिश करेंगे और जनता की आशाओं के अनुरूप ही कार्य किया जाएगा।

वहीं दक्षिण विधानसभा के घोषित प्रत्याशी जावेद कुरेशी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय है कि हम लोग गरीब बेसहारा मजलूम लोगों की आवाज बने और अपने शहर से यह पैगाम जाए कि भाई चंद्रशेखर जी को मजबूत करने के लिए हम दिन रात संघर्ष करें और उनके हाथ को मजबूत करें वही  कुरैशी का कहना था कि  चंद्रशेखर जी एक बेदाग संघर्ष शील युवा है  जिन्होंने सीए एनआरसी के विरोध में दिल्ली की जामा मस्जिद से एक बिगुल बजाया था कि हम उन मनुवादी लोगों के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करेंगे जो देश में नफरत फैला रहे हैं वही  कुरैशी ने कहा कि जिन्होंने सीए एनआरसी को नकारात्मक करते हुए अपनी आवाज बुलंद की कुरैशी का कहना था कि हमें ऐसे योद्धा निष्ठावान संघर्षशील युवा को मजबूत करने के लिए हम सब को एकजुट होकर अपनी अपनी विधानसभाओं से कुशल प्रत्याशियों को जिताना है और मेरा मानना है कि मैं भी जनता की आशाओं पर खरा उतरूं और दबे कुचले हुए लोगों की आवाज बन कर इनकी दुआओं से लखनऊ पहुंच कर अपने आगरे को विकसित करने के लिए प्रयासरत रहूंगा और जनता की जो मुझसे उम्मीदें हैं मैं इंशाल्लाह  पूर्ण रूप से खरा उतरूंगा यह मेरा वादा ही नहीं मैं निष्ठा पूर्वक मन में यह ठान चुका हूं कि आगरा काफी पिछड़ा हुआ नजर आ रहा है जिस को विकसित करना हमारा कर्तव्य है और लोगों को रोजगार आदि प्रदान करना हमारा दायित्व बनता है जिसको मैं आखरी दम तक निभाने की कोशिश करूंगा यह सपना जनता का जब  पूरा हो सकता है।

आप लोग जैसे मेरे भाई चंद्रशेखर जी के लिए मेहनत करेंगे भाई चंद्रशेखर जी ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है उनकी जिम्मेदारी पर खरा उतरने के लिए मैं सभी आमजन का सहयोग चाहता हूं जिससे उनके के हाथ मजबूत हो मैं उसको पूरा करने की हर संभव कोशिश करूगा इसी के साथ जावेद कुरेशी जी ने सभी महानुभावों का धन्यवाद आभार प्रकट किया।

इसी कड़ी को मजबूत करने के लिए युवा संगठन मंत्री गुड्डू सोनी ने कहा कि हमें दबे कुचले हुए लोगों की आवाज बनना है और भाई चंद्र शेखर जी के हाथों को मजबूत करनेके लिए सभी  प्रत्याशियों को जिता कर लखनऊ भेजना है तभी यह हमारा सपना पूरा हो सकेगा।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर