हाई सिक्योरिटी लैस ओमैक्स सिटी में दिनदहाड़े लूट

Subscribe






Share




  • States News

हथियारों के बल पर गृहस्वामी की पत्नी को बंधक  बना लाखों की नगदी व कीमती सामान लूट ले गए बदमाश।

घटना की सूचना पर आला अधिकारी पहुंची मौके पर

घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करा सीसीटीवी कैमरे का खंगालना किया शुरू।

एक बाइक पर थे दो युवक सवार।

रॉकी गुप्ता

टीटीआई न्यूज़

वृन्दावन 2 जनवरी 2021

हाई सिक्योरिटी लैस ओमैक्स सिटी में दिनदहाड़े अज्ञात बदमाश गृहस्वामिनी को बंधक बनाकर लाखों की नगदी व कीमती सामान लूट ले गये।बदमाशों की मारपीट से घायल महिला को  उपचार के लिये अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस के आलाधिकारी मोके पर जांच में जुट गये है। जानकारी के अनुसार ओमैक्स सिटी के टॉवर गोविंदा 2  ब्लाक आई के फ्लैट 101 में रहने वाले सतीश चावला  की पत्नी सीमा चावला दोपहर करीब 1 बजे घर मे अकेली थी।उसी दौरान दो अज्ञात युवक घर मे घुस आये।बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर श्री मति चावला को डरा धमकाकर अलमारी की चाबी ले ली और रस्सी से हाथपाँव बांधकर मुंह पर टेप चिपका दिया। इसके बाद तसल्ली से पूरे घर की खानातलाशी ली।बदमाशों ने अलमारी में रखे कैश के अलावा जेवरात, एपल का मोबाइल फोन व श्री मति चावला के पहने हुए जेवर उतरवा लिये और भाग निकले। बताया जाता है कि घटना के समय गृहस्वामी सतीश चावला बैंक गये हुए थे।जब वह वापस लौटे तो उन्होंने अपने ब्लॉक से दो युवको को मोटरसाइकिल से भागते देखा। फ्लैट में पहुचकर जब उन्होंने यह नजारा देखा तो हाउसिंग सोसायटी की सिक्योरिटी को सूचना दी।इधर घटना की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर जा पहुंची। बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर, अपर पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर रमेश तिवारी, कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार ने मौका मुआयना कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर