मध्य प्रदेश , बैतूल : गौमाता से भरी हुई टेवेरा संवारी गाड़ी पकड़ी, ठुस-ठुसकर भरी हुईं थी 5 गाय

Subscribe






Share




  • National News

बैतूल (मध्य प्रदेश) 21 नवंबर 2020

राष्ट्रीय हिंदू सेना के जिला मिडिया प्रमुख सुरज जी खड़िया ने बताया कि संगठन के प्रदेशाध्यक्ष दीपक जी मालवीय को सुचना मिली की एक संवारी गाड़ी से गौवंश तस्करी की जा रही है तभी संगठन के कार्यकर्ताओं को सुचना कर गाड़ी को पकड़ने की योजना बनाई 

जिला संयोजक पवन जी मालवीय ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सिल्वर कलर की टवेरा गाड़ी जिसके चारों ओर के कांच बिलेक फिल्म से बने हुए थे उसका पाठर के पास से पिछा किया गया जो की फेरलेन पर गाड़ी को पकड़े के लिए घेराबंदी की गई थी लेकिन वह चकमा देकर भाग निकले में सफल रहा था।

जिला गोरक्षा प्रमुख जितेन्द्र जी प्रजापति ने बताया की संगठन के पदाधिकारी व्दारा बैतूल पाठर से  60 किलोमीटर दूर तक पिछा कर MH 06 AF 1217 कमाक की सवारी गाड़ी को संगठन के प्रदेशाध्यक्ष दीपक जी मालवीय व्दारा झल्लार टिआई आदरणीय अजय सोनी जी को सुचना कर गाड़ी को पुलिस प्रशासन की मदद से पकड़ा गया गाड़ी पकड़ने में झल्लार टिआई अजय जी सोनी की अहम भूमिका रही टिआई साहब और अन्य दल रोहित जी  ने मोके पर पहुंच कर गोवंश से भरी टवेरा गाड़ी का पंचनामा ओर जप्ती भी बनाई गई।

जिला उपाध्यक्ष दीपक जी कोसे ने बताया कि टवेरा गाड़ी में 5 नग गौमाता को कुर्ता पूर्वक ठुस ठुस कर भरें हुए थे जिसमसे 1 नग गौमाता मर्त पाई गई है जिन्हें भैंसदेही की पुर्णा गोशाला में सोप दिया है।

आएं दिन बैतूल जिले में गौवंश तस्करी की सुचना  प्राप्त होती है संगठनों के माध्यम से ही पकड़ी जाती है गोवंश से भरी हुई गाड़ीयां बैतूल जिला महाराष्ट्र से स्टिक होने के कारण बड़े पैमाने में महाराष्ट्र गोवंश जाता है महाराष्ट्र लगने के पहले होनी चाहिए हर गाड़ियों की जांच ताकी गौवंश तस्करी होने पर रोक लग सके 

अध्यक्ष, राष्ट्रीय हिंदू सेना मध्यप्रदेश।

दीपक मालवीय।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर