मथुरा पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 28 फरवरी 2021

थाना कोतवाली मथुरा पुलिस द्वारा अभियोग में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।  

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा के द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नगर तथा प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा थाना कोतवाली मथुरा के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0110/2021 धारा 392/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त मनीष ठाकुर उर्फ मोहर सिह उर्फ मनी पुत्र ईश्वरी प्रसाद निवासी पूजा बिहार कालोनी दुर्गा धाम एटीवी थाना हाईवे जनपद मथुरा को दिनांक 27/02/2021 को समय 20.50 बजे मुखबिर खास की सूचना पर दौराने चैकिंग मण्डी जाने वाले रास्ते पर 20 कदम की दूरी पर खण्डेलवाल फर्नीचर से पहले थाना कोतवाली जनपद मथुरा से गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार शुदा अभियुक्त से एक अदद मोबाइल रियलमी माडल नारजो 20 RMX2193 रंग आसमानी बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर पूर्व में मुकदमा पंजीकृत है। अभियुक्त को थाना हाजा लाकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-*

मनीष ठाकुर उर्फ मोहर सिह उर्फ मनी पुत्र ईश्वरी प्रसाद निवासी पूजा बिहार कालोनी दुर्गा धाम एटीवी थाना हाईवे जनपद मथुरा 

 

*बरामदगीः-* 

एक अदद मोबाइल रियलमी माडल नारजो 20 RMX2193 रंग आसमानी IMEI NO. 862434059078897 / 86234059078889 

 

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-*

1- मु0अ0सं0 110/2021 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद मथुरा।

 

*गिरफ्तार करने वाली टीम:-*

1. श्री सूरज प्रकाश शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, मथुरा।

2. श्री राकेश कुमार उ0नि0 चौकी इन्चार्ज कृष्णानगर थाना कोतवाली जनपद मथुरा।

3. श्री अनुज कुमार उ0नि0 चौकी कृष्णानगर थाना कोतवाली मथुरा।

4. है0का0 1072 दीपेन्द्र कुमार चौकी कृष्णानगर थाना कोतवाली मथुरा।

5. का0 1724 रामलखन चौकी कृष्णानगर थाना कोतवाली मथुरा।

6. का0 2936 पवन भाटी चौकी कृष्णानगर थाना कोतवाली मथुरा।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर