उत्तर प्रदेश, मथुरा : कोसी में विधवा महिला ने नामजद युवकों पर लगाया गेंगरेप का आरोप, मुकदमा दर्ज मगर पुलिस ने नहीं की कार्यवाही

Subscribe






Share




  • States News

मनीष अग्रवाल

टीटीआई न्यूज़

कोसीकलां (मथुरा) 5 अक्टूबर 2020

हाथरस कांड के बाद पूरे प्रदेश में दुराचार एवं सामूहिक दुराचार के मामले निकलकर सामने आ रहे है, जिन्हें लेकर पुलिस गंभीर दिखाई दे रही है।

कार्यवाही की बात करेंं तो पुलिस फौरी तौर पर कार्यवाही कर पीड़ित परिवार एवं पीड़िता को संतुष्ट करने का कार्य कर रही है। रविवार को ऐसा ही मामला थाना कोसीकला में देखने को मिला, जिसमें थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली विधवा महिला ने गांव के नामजद तीन युवकों पर अपने साथ सामूहिक दुराचार करने की शिकायत करते हुए 12 सितंबर को मुकदमा दर्ज कराया था।

12 सितंबर से लेकर आज तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बावजूद कोई कठोर कार्यवाही नही की, जिसे लेकर पीड़िता कई बार थाने में बैठे अधिकारियों से कार्यवाही की गुहार लगा चुकी है। पुलिस कार्यवाही की बात करेंं तो मुकदमे में छेड़छाड़ की कार्यवाही की गई है जबकि महिला के 164 के बयानों में सामूहिक दुराचार बताया गया है।

आखिर 22 दिनों में थाना कोसीकलांं पुलिस ने नामजद लोगोंं के खिलाफ क्यों कार्यवाही नहींं की? ये पूरे गाँव मे चर्चा का विषय बना हुआ है। गाँव के बुजुर्ग लोग भी पीड़ित महिला के साथ थाने के चक्कर लगाकर महिला को न्याय दिलाने ने लगे हुए है।

वहीं जब इस संबंध में पीड़ित महिला से बात की गई तो बताया कि गांव के तीन युवकों ने अकेला पाकर सामुहिक दुराचार किया है।

तीनो के खिलाफ कार्यवाही कराने के लिए कई दिनों से पुलिस के चक्कर काट रही है। पुलिस के द्वारा कार्यवाही न किये जाने पर आरोपी खुलेआम गांव में घूम रहे हैंं। मीडिया को जानकारी देते हुए पीड़िता महिला ने नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस से कठोर कार्यवाही की मांग की है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर