मथुरा कलेक्ट्रेट में थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल

Subscribe






Share




  • States News

ऋषभ कौशिक/मनीष शर्मा

गोवर्धन मथुरा 8 जनवरी 2021

मथुरा में पुलिसकर्मी के  शराब में धुत होकर पुलिस कर्मियों में थप्पड़ मारने की घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जब इस मामले की जानकारी की गई तो पता चला कि बना हुआ वीडियो मथुरा कलक्ट्रेट परिसर के असला ऑफिस के सामने का है बताया गया कि टीशर्ट पहने पुलिस की जीप में यह व्यक्ति कोई और नही  उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात si प्रवीण पांडे है घटना स्थल पर जाने पर पता चला कि इस दरोगा द्वारा पहले असला ऑफिस में किसी बात को लेकर जमकर तोड़फोड़ की गई इसके बाद इसे पुलिसकर्मियों द्वारा रोका गया तो शराब के नशे में धुत दरोगा ने सदर थाने में ssi के पद पर तैनात सुनील कुमार जोशी के थप्पड़ मार दिया था वही इस घटना का पूरा वीडियो घटना स्थल पर खड़े  कुछ लोगो ने  बना लिया और शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जब इस बारे में असला ऑफिस के बाबू मोहन स्वरूप त्रिपाठी से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया।

असलाह बाबू ने मामले की जानकारी मथुरा जिला अधिकारी नवनीत चहल को दे दी है वही यह पूरी घटना कलेक्टेट पर पूरे दिन चर्चा का विषय बनी रही वही कोई भी पुलिस कर्मी मामले में बोलने जहमत नही उठा रहा है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर