मथुरा - फौजदारी पर आमादा 17 लोग गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • Crime

मथुरा - फौजदारी पर आमादा 17 लोग गिरफ्तार

मथुरा 5 मई 2021

बरसाना पुलिस द्वारा चुनावी रंजिश में आमादा फौजदारी होने पर 17 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के आदेशानुसार जनपद मथुरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जीते हुए एवं हारे हुए प्रत्याशियों में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चलाए गए अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी गोवर्धन के कुशल पर्वेक्षयण में  प्रभारी निरीक्षक बरसाना के नेतृत्व में मय टीम के गाँव मानपुर में गश्त में थे तभी सूचना मिली कि ग्राम पंचायत चुनाव जीते एवं हारे हुए प्रत्याशियों के समर्थक आमने सामने आकर आमदा फौजदारी है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बरसाना व कस्वा प्रभारी उप निरी0 श्री शिव कुमार शर्मा मय टीम के मौके पर पहुँचे तथा दोनों पक्षों को काफी समझाया तो नहीं माने और दोनों पक्ष और अधिक उग्र होकर आमदा फसाद होने लगे । अतः मौके से शान्ति व्यवस्था कायम रखने की दृष्टि से दोनों पक्षों के 17 व्यक्तियों को दिनांक 04.05.2021 को समय करीब 23.10 बजे अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गाँव मानपुर  - बरसाना से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार व्यक्तियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । 

गिरफ्तार अभि0गण

1. गोपाल पुत्र राजेन्द्र सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मानपुर थाना बरसाना जनपद मथुरा

2.गोपाल पुत्र मंगल उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम मानपुर थाना बरसाना जनपद मथुरा

3.राजीव पुत्र भगवानसिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मानपुर थाना बरसाना जनपद मथुरा

4.पूरन पुत्र गुत्थी उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम मानपुर थाना बरसाना जनपद मथुरा

5.सोनू पुत्र भगवानसिंह उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम मानपुर थाना बरसाना जनपद मथुरा

6.पिन्टू पुत्र रामस्वरूप उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम मानपुर थाना बरसाना जनपद मथुरा

7.गुड्डू पुत्र छोटेलाल उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम मानपुर थाना बरसाना जनपद मथुरा

8.धर्मेन्द्र पुत्र सज्जन उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम मानपुर थाना बरसाना जनपद मथुरा

9.सज्जन सिंह पुत्र बादाम सिंह उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम मानपुर थाना बरसाना जनपद मथुरा

10.विष्णु कुमार पुत्र रमेश चन्द उम्र करीब 38 वर्ष निवासी ग्राम मानपुर थाना बरसाना जनपद मथुरा

11.विजेन्द्र पुत्र चतरलाल उम्र 22 वर्ष समस्त निवासी ग्राम मानपुर थाना बरसाना जनपद मथुरा 

12.राजेन्द्र पुत्र रामप्रसाद उम्र 38 वर्ष निवासी स्वर्गवास थाना खंडाल जिला सवाई माधोपुर राजस्थान  हाल पता  ग्राम मानपुर थाना बरसाना जनपद मथुरा

13.हरिसिंह पुत्र रामप्रसाद उम्र 32 वर्ष निवासी तेइया मौहल्ला थाना बरसाना जनपद मथुरा

14.करन पुत्र रामप्रसाद उम्र 23 वर्ष निवासी तेइया मौहल्ला थाना बरसाना जनपद मथुरा 

15.सतीश पुत्र रामप्रसाद उम्र 20 वर्ष निवासी तेइया मौहल्ला थाना बरसाना जनपद मथुरा 

16.कृष्णा पुत्र राजेश्वर उम्र 18 वर्ष निवासी टाटिया मौहल्ला कस्बा व थाना बरसाना मथुरा

17.दीनदयाल उर्फ दीना पुत्र मेघश्याम उम्र 20 वर्ष निवासी टाटिया मौहल्ला कस्बा व थाना बरसाना मथुरा

 गिरफ्तार करने वाली टीम

1.प्रभारी निरीक्षक श्री आजादपाल सिंह  थाना बरसाना जिला मथुरा

2.उप निरी0 श्री शिव कुमार शर्मा थाना बरसाना जनपद मथुरा

3.उ0नि0 श्री संजीव कुमार बालियान चौकी प्रभारी हाथिया  थाना बरसाना 

4. का0 2952 योगेश कुमार थाना बरसाना जनपद मथुरा

5. का0 1795 जितेन्द्र सिंह थाना बरसाना जनपद मथुरा

6. का0 1785 प्रवीण कुमा थाना बरसाना जनपद मथुरा

7. का0 333 कुलदीप कुमार थाना बरसाना जनपद मथुरा

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर