पुष्पांजलि उपवन के वाशिंदे अनिश्चितकालीन धरने पर

Subscribe






Share




  • National News

पुष्पांजलि उपवन कॉलोनी में दिनांक 5 जुलाई 2021 से जिला कार्यालय भारतीय जनता पार्टी मथुरा पर अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है कॉलोनी में बिजली की सबसे ज्यादा परेशानी है  कॉलोनी एमबीडीए से स्वीकृत कॉलोनी है जिसको 2012 तक समस्त सुविधाओं से तृप्त करने के उपरांत एमवीडीए को एंडोवर करनी थी लेकिन वर्तमान समय तक बिल्डर द्वारा कोई एंड ओवर की कार्रवाई नहीं की गई जिसकी वजह से सरकारी सुविधाएं कॉलोनी में नहीं आ पाती  है किसी समस्या के बारे में शिकायत करते हैं तो वे बोलते हैं एक प्राइवेट कॉलोनी है तथा जब तक बिल्डर एंड ओवर नहीं कर देता है हम कोई कार्य नहीं करा सकते हैं कॉलोनी में इस समय बिजली की आपूर्ति  एक सिंगल पॉइंट से जुड़ी हुई है कॉलोनी वासियों की मांग है कि सिंगल प्वाइंट कनेक्शन को समाप्त करके  सबको प्रथक प्रथक कनेक्शन दिए जाएं जिसके लिए ऊर्जा मंत्री ने स्वयं एक जियो भी जारी किया था कि जिस कॉलोनी में अपार्टमेंट में सिंगल प्वाइंट कनेक्शन है उनको प्रथक प्रथक कनेक्शन दिए जाएं सभी कॉलोनी वासी अपना बिजली का बिल बिल्डर को समय से देते हैं परंतु बिल्डर बिजली विभाग में पैसे जमा नहीं कर पाता जिसकी वजह से बिजली विभाग का बकाया बढ़ता जा रहा है और आए दिन बिजली करती रहती है समस्त कॉलोनी वासियों की मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कृपया हमारी कालोनी की बिजली की व्यवस्था एवं समस्त कार्यों को कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश देने का कष्ट करें  धरने में इंजीनियर जयवीर सिंह सोनेलाल तिवारी जी हरिओम तिवारी जी अनिरुद्ध उपाध्याय जी श्रीमती शालिनी देवेंद्र पाल सिंह के चंदाल गौरव जी प्रशांत जी गिरीश अग्रवाल महेश चंद गौतम महेश चंद शर्मा जगमोहन शर्मा रमेश चंद यादव नीरज कुमार गौड़ बोला चौधरी पवन कुमार नरेश कुमार डॉक्टर सत्येंद्र यादव पुनीत रावत जी अनिल भाटी जी आदि उपस्थित है

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर